News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
आईएएस मंगेश घिल्ड़ियाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी

देहरादून। उत्तराखंड के आईएएस अफसर और टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को चार साल के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी के पद पर नई जिम्मेदारी मिलने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगेश घिल्डियाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि एवं गर्व का क्षण है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि मंगेश घिल्डियाल ने रुद्रप्रयाग एवं टिहरी जनपद में जिलाअधिकारी के पद पर रहकर अविस्मरणीय कार्य किए हैं, जिसका परिणाम है कि आज उन्हें पीएमओ में जिम्मेदारी मिली है। विधानसभा अध्यक्ष ने आशा व्यक्त की है कि पीएमओ में भी वह इसी प्रकार से ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से अपने जिम्मेवारी का निर्वहन करेंगे।