News UpdatePoliticsUttarakhandसिटी अपडेट
भाजपा महानगर की बैठक में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव पर हुई चर्चा
देहरादून। सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आज महानगर कार्यालय में भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट की अध्यक्षता महानगर अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों और मंडलों के सोशल मीडिया प्रभारी एवं सहप्रभारियों की बैठक आयोजित गई। बैठक में महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने सोशल मीडिया के महत्व को विस्तार से रखा, उन्होंने बताया कि आज सोशल मीडिया प्रचार का एक बहुत बड़ा माध्यम बनता जा रहा है।
सोशल मीडिया का अपना महत्व है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसका गलत फायदा भी उठा रहे हैं, और गलत खबरों को भी पोस्ट कर भ्रम फैला देते हैं। सोशल मीडिया में ऐसी खबरों से हमें बचना होगा। भट्ट ने कहा कि सरकार और पार्टी की गतिविधियों को प्रमुखता से सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन एवं कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने का काम हमारे आईटी सेल को कंधों पर है। भट्ट ने कहा कि पार्टी की समस्त गतिविधियों के अलावा सरकार की कार्यों को आमजन तक पहुंचाने का काम सोशल मीडिया की सबसे बड़ी जिम्मेदारी बनती है। बैठक में पार्टी की आगामी गतिविधियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आगे प्रचार एवं प्रसार की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में महानगर के दोनों महामंत्री सतेंद्र नेगी और रतन चैहान, सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक और आइटम सेल प्रमुख शेखर वर्मा, महानगर के आईटी सेल एवं सोशल मीडिया संयोजक अनुराग भाटिया, सह संयोजक करुण दत्ता, नीलू साहनी आदि उपस्थित रहे।