धीरेंद्र प्रताप ने दिया लैंसडाउन से कांग्रेस उम्मीदवार अनुकृति गुसाईं को खुला समर्थन,
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने लैंसडाउन से कांग्रेस उम्मीदवार अनुकृति गोसाईं रावत को 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में खुला समर्थन दिया है।
धीरेंद्र प्रताप जो स्वयं लैंसडाउन से सबसे शक्तिशाली उम्मीदवार माने जाते थे हरक सिंह रावत के भाजपा द्वारा निष्कासन के बाद कांग्रेसमें सम्मिलित होने से, अनुकृति गोसाई के लैंसडाउन उम्मीदवार बनाए जाने के पार्टी के फैसले का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि पार्टी बड़ी है व्यक्ति बड़ा नहीं है। पार्टी रहेगी तो कई व्यक्ति आएंगे और जाएंगे और छोटे से बड़े पद और जिम्मेदारियां उन्हें दी जाएंगी। प्रताप ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की लहर चल रही है और लैंसडाउन में कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति रावत कम से कम 10000 मतों से चुनाव जीतेगी। उन्होंने कोटद्वार ,हरिद्वार लैंसडाउन ,आदि क्षेत्रों में भाजपा द्वारा बांटी जा रही शराब की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा का शराबी चेहरा सबके सामने आ गया है। पहले इन्होंने सबसे ज्यादा शराब की दुकानें राज्य में खुलवाई और अब चुनाव का फायदा उठाकर चुनाव के नाम पर शराब की होम डिलीवरी की जा रही है। और लोगों का स्वास्थ्य और चरित्र दूषित किया जा रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में तत्काल तीन पर्यवेक्षक भेजने की मांग की है।