लैंडस्लाइड से धरासू जोगत मोटर मार्ग बंद, कई गांव प्रभावित
उत्तरकाशी। प्री मॉनसून की दस्तक के बाद भारी बारिश के कारण धरासू जोगत मोटर मार्ग पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरकने के कारण यह मार्ग बाधित हो गया है। मार्ग बाधित होने से कई गांवों का संपर्क तहसील और जिला मुख्यालय से कट गया है।
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। आगामी दो दिनों तक भी लोगों को बारिश के राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इस बारिश की वजह से जहां उत्तराखंड में मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं, उनकी मुश्किल भी बढ़नी शुरू हो गई है। क्योंकि प्री-मॉनसून की दस्तक के साथ ही उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में लैंडस्लाइन की चुनौती भी खड़ी हो गई है। उत्तरकाशी में भारी बारिश की वजह से शनिवार सुबह को तुल्याड़ा के पास भारी भूस्खलन हो गया। इससे धरासू-जोगत मोटर मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से बाधित रही। सूचना के बाद मौके पर पहुंची लोक निर्माण विभाग की टीम मशीन के साथ मार्ग खोलने में जुटी है। हालांकि, लगातार मलबा गिरने की वजह से सड़क को खोलने में दिक्कतें आ रही है।