देवभूमि पत्रकार यूनियन ने सूचना महानिदेशक से औपचारिक भेेंट के दौरान दिया ग्यारह सूत्रीय मांगपत्र
गुलदस्ते की जगह भेंट की श्रीमद्भगवत गीता
देहरादून। आज देवभूमि पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विजय जयसवाल व प्रदेश महामंत्री डा0 वी0डी0 शर्मा के नेतृत्व में यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों/सदस्यों ने सूचना महानिदेशक श्री दीपेन्द्र चैधरी से सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में एक औपचारिक मुलाकात की व उनको श्रीमद्भगवत गीता भेंट की जिसके लिये सूचना महानिदेशक ने यूनियन से जुड़े सभी लोगों की प्रशंसा की व उनको धन्यवाद दिया। मुलाकात के दौरान पत्रकार यूनियन ने राज्य में पत्रकारों की समस्याओं से महानिदेशक को अवगत कराया और उन्हें ग्यारह सूत्रीय एक मांगपत्र भी सौंपा जिसमें मुख्य रूप से मान्यताप्राप्त पत्रकारों के उपयोग हेतु कम्प्यूटर एवं प्रिंटर के लिये समय सीमा बढ़ाने और ऋण सीमा धनराशि में वृद्धि कर दो लाख रूपये करने की मांग रखी गयी। मान्यता प्राप्त पत्रकारों को उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा को प्रस्तावित डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांस्फर (डीबीसी) योजना से मुक्त रखने, राज्य के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को निःशुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने केलिये लंबित पत्रकार कालोनी का निर्माण व पत्रकारों की सुरक्षा हेतु अन्य राज्यों की भांति पत्रकार सुरक्षा अधिनियम पारित करने की बात रखी गयी। चूंकि राज्य के पत्रकार विषम भौगोलिक परिस्थितियों में कार्य करते हैं इसलिये मान्यता प्राप्त पत्रकारों का पांच लाख रूपये का बीमा, राज्य सरकार द्वारा किये जाने, कैशलैस हेैल्थ यू कार्ड बनाने की मांग रखी गयी ताकि पत्रकार राज्य के चिकित्सालयों में असानी से अपना व अपने परिवार के सदस्यों का ईलाज करवा सकें। राज्य के अतिथि गृहों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिये प्राथमिकता के आधार पर ठहरने हेतु आरक्षण की व्यवस्था, उत्तर-प्रदेश व अन्य राज्यों की भांति भारतीय प्रैस परिषद द्वारा नामित व श्रम विभाग उत्तराखण्ड द्वारा पंजीकृत पत्रकार यूनियन व संगठनों को विधायक निवास, सूचना निदेशालय देहरादून में कार्यालय प्रयोग हेतु कक्ष आबंटन किये जाने, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में गठित पत्रकार कल्याण कोष, विज्ञापन, सूचिबद्वता समिति एवं प्रैस मान्यता समिति की पुनः सुमीक्षा कर पुनः गठन करने, समितियों में एक पत्रकार संगठन से एक प्रतिनिधि को शामिल किये जाने, डी0ए0वी0पी0 से डिसक्वालीफाई समाचार पत्रों को पूर्व की तरह सूचीबद्ध माना जाये व उन्हें वर्तमान विभागीय दर से विज्ञापन दिये जाने, सूचना एवं लोक सम्पर्क निदेशालय में प्रत्येक माह पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों को क्रमवार द्विपक्षीय वार्ता हेतु बैठकों का आयोजन किये जाने हेतु, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा कुछ चुनिंदा समाचार पत्रों को ही प्रकाशन हेतु विज्ञापन एवं निविदाएं न देकर छोटे, लघु व मंझोले दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक समाचार पत्रों को भी विज्ञापन, निविदाएं दिये जाने, विज्ञापन के आबंटन का बजट राष्ट्रीय समाचार पत्रों व टी0वी0 चैनलों, पोर्टल आदि के बजट से पृथक किये जाने, प्रदेश व अन्य राज्यों से आने वाले पत्रकारों के लिये राजधानी देहरादून में ठहरने की व्यवस्था करने आदि विषयों पर आधारित मांग पत्र प्रस्तुत किया गया जिस पर महानिदेशक ने जल्द ही संज्ञान लेने और कार्यवाही करने का आश्वासन देवभूमि पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों को दिया। इस दौरान विजय जयसवाल, वी0डी0 शर्मा के अतिरिक्त डा0 एम0एन0 बडौनी, सुभाष जोशी, प्रेमलता भरतरी, बालेश गुप्ता, प्रदीप चैधरी, योगेन्द्र मलिक, रवि अरोड़ा, एन0के0 गुंसाई, तरूणमोहन, ओमपालसिंह, दीपक गुलानी, ऋतुराज गैरोला, राजकुमार छाबड़ा, श्रीमति विनोद उनियाल आदि लोग उपस्थित रहे।