News UpdateUttarakhand

मंदिर में मूर्तियों को तोड़ डाला

हरिद्वार। हरकी पैड़ी के निकट दुकानों के बीच बने मंदिर में अज्ञात व्यक्ति ने मूर्तियों को तोड़ दिया। इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोग आक्रोशित हो गए। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गयी। मौके पर पुलिस कर्मी भी पहुंचे। बाद में टूटी मूर्तियों के स्थान पर दूसरी मूर्तियां लगा दी गईं। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
हरकी पैड़ी के निकट सुभाष घाट स्थित होटल तीर्थ के परिसर में दुकानदारों ने मंदिर का निर्माण किया हुआ है। रेस्टोरेंट संचालक गोकुल सिंह रावत ने बताया कि वह जब सुबह सात बजे मंदिर पहुंचे तो गणेश भगवान और पार्वती की मूर्ति टूटी पड़ी थी। उन्होंने इसकी सूचना सोशल मीडिया से आसपास के लोगों को दी। जिसके बाद भाजपा और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग और आसपास के व्यापारी वहां जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस कर्मियों ने लोगों को शांत रहने की कोशिश की। मामला मंदिर में दोबारा से गणेश और पार्वती की मूर्ति के स्थापित होने के बाद शांत हुआ। मामले में वीरेंद्र तिवारी, तरुण नैयर, कमल ब्रजवासी विकल राठी ने पुलिस को शिकायत दी। कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

One Comment

  1. Heolo there, I diuscovered youir site viia Google whulst looking forr a similpar subject, youhr web sijte ame up, it sems too
    be great. I’ve bookmzrked it in mmy google bookmarks.

    Hello there, jst turned into aware off your blog thrugh Google,
    aand found thawt it iss rally informative. I’m going tto bbe careeful for brussels.
    I’ll bee grateful inn case you continhe his in future.
    Maany follks shall be benefitted oout of yourr writing. Cheers!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button