बेसहारा कोरोना संक्रमित बुजुर्ग का किया अंतिम संस्कार
देहरादून। कोरोना कर्फ्यू के पालन कराने के लिए देहरादून पुलिस सख्ती बरत रही है। साथ ही पुलिस मानवता की मिसाल पेश कर रही है। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशविला रोड पर किराए के मकान पर अकेली रह रही बुजुर्ग महिला का शनिवार शाम को कोरोना से निधन हो गया। जिसके बाद रविवार को सीओ शेखर चंद्र सुयाल के नेतृत्व में बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया गया।
शनिवार को सुप्रा हंडा निवासी नेशविला रोड देहरादून द्वारा सूचना दी कि उनके घर में किराए पर एक महिला जिसका नाम मंगला ज्ञान (58) है, जो कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। उसका कोरोना से निधन हो गया है। जानकारी दी गई कि ये बुजुर्ग लगभग सात-आठ वर्षों से किराए के मकान में रह रही थी। बुजुर्ग के निधन के बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई, तो परिजनों ने आने में असमर्थता जताई। पड़ोसियों ने भी कोरोना संक्रमित होने के कारण महिला के अंतिम संस्कार करने की असमर्थता व्यक्त की है। जिसके बाद थाना कोतवाली पुलिस ने निर्णय लिया कि पुलिस बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार करेगी। सीओ सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस कर्मचारियों ने पीपीई किट पहनकर बुजुर्ग महिला का कोविड नियमों की गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया। .