National

देश में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में 40 लोगों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा 242 पर पहुंचा

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में 40 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ मरने वालों का आंकड़ा 242 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,035 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या 7,529 हो गई है। हालांकि, 643 लोग पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। राज्यों से मिली सूचनाओं के मुताबिक, शनिवार को अकेले महाराष्ट्र में ही 12 मौतें हुईं। अकेले मुंबई में और 11 लोगों की जान गई है। इनमें एक मौत धारावी में भी हुई है। इसके साथ ही धारावी में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। केरल और तमिलनाडु में एक-एक व्यक्ति की जान गई है।

महाराष्‍ट्र में हालात खराब अगर हम राज्य के हिसाब से कोरोना के प्रभाव की बात करें तो महाराष्ट्र की हालत सबसे ज्यादा खराब है। राज्यों से मिली सूचनाओं के मुताबिक, शनिवार को यहां 92 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 1,666 हो गई है। अकेले मुंबई में संक्रमितों का आंकड़ा 12 सौ से करीब पहुंच गया है। महानगर में अब तक 75 मौतें भी हुई हैं। वैसे राज्य में 122 लोगों की अब तक जान गई है।

राजस्थान में 117 नए केस मिले राजस्थान की बात करें तो भीलवाड़ा ने भले ही सख्त पाबंदियों के चलते कोरोना पर काबू पा लिया है, लेकिन अगर हम पूरे राज्य की बात करें तो इस महामारी पर नियंत्रण नहीं दिख रहा है। राज्य में शनिवार को 117 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 678 पर पहुंच गया।

दक्षिण भारत को राहत नहीं अगर हम दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो किसी भी प्रदेश से इस महामारी से राहत की खबर नहीं मिल रही है। तब्लीगी जमातियों के कारण इन राज्यों में हालात अभी खराब ही होती जा रहे हैं। आंध्र प्रदेश में शनिवार को 24 नए मामले सामने आए, जिनमें से 17 तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा चार को पार करते हुए 405 पर पहुंच गया है। केरल में पिछले कुछ समय से कम मामले मिल रहे हैं। 10 नए केस के साथ वहां अभी तक 373 केस सामने आए हैं। हालांकि, सक्रिय केस 228 ही हैं।

कर्नाटक में आठ नए केस तमिलनाडु में नए मामलों में कुछ कमी तो आई है, लेकिन दूसरे राज्यों की तुलना में अभी भी यहां रोजना ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को 58 नए केस मिले और संक्रमितों का आंकड़ा 969 पर पहुंच गया। कर्नाटक में आठ नए मामले मिले हैं और इनकी संख्या 215 हो गई है।

तेलंगाना में 85 फीसद संक्रमित जमाती तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री इटाला राजेंद्र ने कहा है कि उनके राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों में 85 फीसद तब्लीगी जमात से जुड़े लोग हैं। इनका इलाज हो जाता है तो राज्य में पॉजिटिव केस में भारी कमी आएगी और उसके बाद वायरस के प्रसार को रोकना भी आसान होगा। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक साढ़ आठ हजार लोगों की कोरोना जांच की गई है।

गुजरात-कश्मीर में भी हाल बेहाल गुजरात में भी हालात बेहतर नजर नहीं आ रहे। रोजाना नए मामलों में कमी नहीं आ रही है। 54 नए केस के साथ अभी तक राज्य में कुल सामने आए संक्रमितों की संख्या 432 हो गई है। जम्मू-कश्मीर में 17 नए केस मिले हैं और कुल संक्रमित 224 हो गए हैं। जबकि, 15 नए मामलों के साथ उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 448 पर पहुंच गई है। हिमाचल में दो नए मामले सामने आए हैं। यहां कुल 32 संक्रमित हो गए हैं। पंजाब में सात नए मामले सामने आए हैं और संक्रमित 158 हो गए हैं।

राज्य-संक्रमित

महाराष्ट्र -1666

तमिलनाडु – 969

दिल्ली – 903

राजस्थान – 678

मध्य प्रदेश – 483

तेलंगाना – 487

उत्तर प्रदेश – 448

आंध्र प्रदेश – 405

केरल – 373

गुजरात – 432

कर्नाटक – 215

जम्मू-कश्मीर – 224

हरियाणा – 165

पंजाब – 158

बंगाल – 122

बिहार – 60

ओडिशा – 44

उत्तराखंड – 35

हिमाचल प्रदेश – 32

असम – 28

चंडीगढ़ – 18

छत्तीसगढ़ – 18

लद्दाख – 15

झारखंड – 14

अंडमान-निकोबार – 11

गोवा – 7

पुडुचेरी – 7

मणिपुर – 2

मिजोरम – 1

त्रिपुरा – 2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button