National

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार के पार

नई दिल्ली। कुछ राज्यों में बढ़ते मामलों के चलते देश में कोरोना की स्थिति गंभीर होती जा रही है। महाराष्ट्र और गुजरात के साथ ही तमिलनाडु और पंजाब में नए मामलों में तेज वृद्धि हो रही है। रविवार को महाराष्ट्र में 678 मामले सामने आए वहीं, 27 लोगों की जान चली गई, जबकि गुजरात में जहां 374 नए केस मिले व 28 लोगों की मौत हुई। तमिलनाडु में 266 और पंजाब में 150 नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 83 लोगों की मौत हुई है और 2,487 नए मामले मिले हैं जिसके साथ मरने वालों की संख्या 1,306 और संक्रमितों की संख्या 40,263 हो गई है।

धारावी ने बढ़ाई चिंता महाराष्ट्र में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं और सबसे चिंता की बात है कि महानगर की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना तेजी से फैल रहा है। रविवार को धारावी में 94 नए मामले सामने आए और दो व्यक्ति की मौत हो गई। अब तक यहां 590 संक्रमित पाए गए हैं और 20 लोगों की जान जा चुकी है। अगर पूरे राज्य की बात करें तो 678 नए मामले मिले हैं और 27 लोगों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमितों की आंकड़ा 12,974 हो गया है और 548 लोगों की अब तक जान गई है। सिर्फ मुंबई में 441 नए मामले सामने आए हैं और 21 लोगों की जान गई। मुंबई में संक्रमितों की संख्या 8,613 और 343 लोगों की मौत हुई है।

गुजरात में बेकाबू कोरोना गुजरात में कोरोना काबू में आता नहीं दिख रहा, खासकर अहमदाबाद में स्थिति चिंताजनक बनते जा रही है। रविवार को राज्य में 374 मामले मिले, जिसमें अहमदाबाद में ही 274 मामले हैं। गुजरात में जहां 5,428 संक्रमित हैं, वहीं अहमदाबाद में इनकी संख्या 3,817 हो गई है। रविवार को 28 में से 23 मौतें अहमदाबाद में हुई हैं, जो एक दिन में मरने वालों की अब तक सबसे बड़ी संख्या है।

पंजाब-तमिलनाडु में भी हालात बिगड़े  कोरोना वायरस से अचानक से पंजाब और तमिलनाडु में हालात खराब होने लगे हैं। दोनों ही राज्यों में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। रविवार को पंजाब में 150 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 1,133 हो गई, वहीं तमिलनाडु में 266 नए केस के साथ आंकड़ा 3,023 पर पहुंच गया। केरल में जरूरत पिछले कुछ दिनों से हालात पूरी तरह से काबू में है। पिछले कुछ दिनों से वहां नए मामले न के बराबर मिल रहे हैं। राज्य में अब तक 499 संक्रमित मिले थे, जिसमें से सिर्फ 95 एक्टिव केस ही रह गए हैं। हालांकि, आंध्र प्रदेश में जरूर 58 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 1,583 पर पहुंच गया है।

उत्तर प्रदेश में भी बढ़ रहे मामले उत्तर प्रदेश में भी नए मामलों पर रोक नहीं लग पा रही है। राज्य में और 139 मामले मिले हैं और संक्रमितों की संख्या 2,645 हो गई है। बिहार में 22 नए केस मिले हैं और आंकड़ा 503 पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश में नए मामलों में कमी आई है। पांच नए मामलों के साथ पीडि़तों की संख्या 2,767 हो गई है। राजस्थान में भी 71 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या 2,832 हो गई है। हरियाणा में भी नए मामलों में वृद्धि हुई है। 50 नए मामले मिले हैं और मरीजों की संख्या 4,46 पर पहुंच गई है।

कुल मामलों में 111 विदेशी संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। सर्वाधिक 548 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। राज्यों से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में संक्रमण से गुजरात में 28, महाराष्ट्र में 27, राजस्थान व पंजाब में तीन-तीन और उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश व तमिलनाडु में एक-एक लोगों की मौत हो गई है।

मेघालय में पाबंदियों में ढील  मेघालय सरकार ने चार मई से कई तरह की छूट देने की घोषणा की है जिसमें आंशिक रूप से कर्फ्यू हटाना भी शामिल है। हालांकि, राज्य में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक और धार्मिक सभाओं पर पाबंदी बरकरार रहेगी। यही नहीं गृह मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक, रात को सात बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।

लद्दाख में 19 नए मामले  केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भी संक्रमण बढ़ने लगा है। कुछ दिनों के बाद अचानक रविवार को 19 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 41 हो गई है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में 33 नए मामलों के साथ कोरोना पॉजिटिव के मामले 701 हो गए हैं।

आंध्र प्रदेश में 58 नए केस आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 58 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,583 पर पहुंच गई है। पंजाब में इस घातक बीमारी से 20 लोगों की जान गई है जबकि जम्मू-कश्मीर में आठ, केरल, बिहार और हरियाणा में चार-चार लोगों ने अपनी जान गंवाई है। झारखंड में कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button