AdministrationNews UpdateUttarakhand
डेंगू को लेकर काफी सजग नजर आ रही नगर निगम की पूरी टीम
देहरादून। आजकल डेंगू को लेकर काफी सजग नजर आ रही है ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें नगर निगम क्षेत्र के नानक विहार क्षेत्र में हाउस नंबर 276 के प्रथम मंजिल पर रहने वाली अंजू कपकोटी आयु 27 वर्ष जोकि पिथौरागढ़ से आई थी डेंगू से पीड़ित पाई गई इनके घर के अंदर इनकी रूममेट दीपशिखा हिस्ट्री भी पता पता की गयी लेकिन वह स्वस्थ हैं। सहायक नगर आयुक्त एस0पी0 जोशी द्वारा बताया गया कि प्रथम मंजिल पर एवं पूरे मकान में तथा मकान के आसपास सभी गलियों नालियों में ब्लीचिंग होगी आदि करा दी गई है. फोर्जिंग एवं एंटी लारवा की दवाई तथा सैनिटाइज भी करवाया गया है. अड़ोस पड़ोस के नागरिकों के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली गई है। इस मौके पर जिला मलेरिया ऑफिसर, नगर निगम की पूरी टीम तथा क्षेत्रीय पार्षद मौके पर उपस्थित थे. डेंगू पीड़ित अंजू को ढूंढ हॉस्पिटल में भर्ती कराया हुआ है और उनका इलाज जारी है।