News UpdateUttarakhand

वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

नैनीताल। रामनगर क्षेत्र के वन ग्रामों को राजस्व गांव घोषित करने के साथ ही अन्य चार मांगों को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने वन विभाग के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
मंगलवार को पुछड़ी, नई बस्ती, कालू सिद्ध आदि वन्य क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर वन विभाग कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि हम लगातार चार मुख्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि वन ग्राम पुछड़ी में वन विभाग द्वारा जनता के आवास तोड़ने की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगायी जाए। उत्तराखंड में जो व्यक्ति लंबे समय से जहां पर निवास कर रहा है, उसे वहीं पर नियमित कर मालिकाना हक दिया जाए। सभी वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित किया जाए। किसी भी व्यक्ति को बगैर पुर्नवास किए हटाया न जाए। ग्रामीणों ने कहा कि इन मांगों को लेकर हम वन विभाग के बाहर धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो वह आगे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट से विधानसभा सत्र में वन ग्रामों को राजस्व गांव घोषित करने की मांग को उठाने की बात भी कही है।

Related Articles

Back to top button