ध्वस्त पड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर किया प्रदर्शन
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर में ध्वस्त पड़ी सफाई व्यवस्था और जगह-जगह
बरसात के कारण सड़ रहे कूड़े और गंदगी के खिलाफ हरिद्वार स्थित ब्रह्मपुरी कॉलोनी में प्रदर्शन किया। भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार द्वारा आयोजित प्रदर्शन में भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि जब से हरिद्वार नगर निगम में कांग्रेस की महापौर बनी है। तब से पूरे शहर में कूड़े का अंबार लगा हुआ है शहर के अधिकांश नाले बंद पड़े हुए हैं नालियों की सफाई नहीं हुई है और स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि इन सब कार्यों के लिए राज्य सरकार हरिद्वार नगर निगम को प्रतिवर्ष पचास से साठ करोड़ रुपये उपलब्ध कराती है। जबकि हरिद्वार नगर निगम द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन ना कर इस पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस के नेता इन ज्वलन्तशील समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है और हरिद्वार नगर निगम के नए नए तथाकथित हीरो विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने की योजना में लगे रहते हैं ।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा की ब्रह्मपुरी कि सभी गलियां कूड़े और गंदगी से अटी पड़ी हैं जिससे वहां बीमारियां फैल रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर मेयर पति और मेयर का सफाई को लेकर यही रवैया रहा तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मेयर के कार्यालय को घेरने का काम करेंगे। विरोध प्रदर्शन में भाजयुमो मंडल महामंत्री चंद्र कांत पांडे, सुनील कोरी, सुरेंद्र मिश्रा ,भारती बिष्ट, शिवम ठाकुर, रामवीर सिंह, अनिल शर्मा, अजीत कुमार, पूनम माकन ,आशू कुमार, संजीव पांडे, अनिरुद्ध पांडे, प्रकाश पांडे, विष्णु गोस्वामी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।