कोतवाली में 20 लाख मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन
रुद्रपुर। किच्छा कोतवाली क्षेत्र में डंपर की चपेट में आने युवक की मौत के मामले में बवाल हो गया और 20 लाख मुआवजे की मांग को लेकर लोगो ने कोतवाली घेर ली। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बाहर के थानों से पुलिस बुलानी पड़ी।
बुधवार शाम को डंपर की टक्कर से सुभाष कॉलोनी आजादनगर निवासी सुरेश पुत्र दुलाल की मौत हो गयी थी। भागते हुए डंपर चालक और हेल्पर को घेर लिया तो डंपर मालिक के वहा आकर रोब दिखाने लगे तो विवाद हो गया। जिस पर गुस्साई जनता ने तीनों को पीट दिया। उनको बचाने आये प्रभारी निरीक्षक से भी धक्का मुक्की हो गयी। बाद में आजादनगर मार्ग पर जाम लगा दिया। उनके समर्थन में कांग्रेस के नेता भी आ गए थे। बमुश्किल पुलिस ने समझा बुझा कर मुआवजे का भरोसा दिलाया था। गुरुवार सुबह डंपर मालिक से मुआवजे को लेकर वार्ता विफल होने के बाद भारी संख्या में गुस्साए लोग कोतवाली की ओर चल दिए। लोगों के आने की सूचना पहले से होने के कारण कोतवाली में कई थानों की फोर्स को बुला लिया। पुलिस ने कोतवाली गेट की डबल बेरिकेटिंग कर फोर्स तैनात कर दिया। कोतवाली पहुंचे सैकड़ो की संख्या में लोगों को पुलिस ने रोक दिया। गेट पर ही लोगों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगो को सीओ ओपी शर्मा, कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने समझाने का प्रयास किया। इस दौरान लोगों की पुलिस से तीखी झड़प हो गयी। समाचार लिखे जाने तक लोग कोतवाली गेट पर मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए थे। इस दौरान मृतक के परिजनों के अलावा तीमारदार मौजूद थे। सीओ ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।