जल संस्थान कर्मचारी संगठन की बैठक में मांगों पर हुई चर्चा
हरिद्वार। उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर पंतद्वीप स्थित जल संस्थान के कार्यालय में बैठक की। संगठन के प्रदेश महामंत्री और मुख्य संयोजक संयुक्त मोर्चा रमेश बिंजोला ने बताया कि बैठक में गोल्डन कार्ड, पदोन्नति में शिथिलीकरण, कर्मचारियों को एसीपी का लाभ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 42 सौ ग्रेड वेतन का लाभ, डाउनग्रेड को तत्काल निरस्त करने और पुरानी पेंशन बहाली आदि बिंदुओं पर विचार विमर्श किया। 12 सितंबर को जल संस्थान मुख्यालय नेहरू कॉलोनी देहरादून में गेट मीटिंग और आम सभा में कर्मचारी हरिद्वार से भाग लेंगे। बैठक में संगठन के श्याम सिंह नेगी, लाल सिंह रौतेला, नरेंद्र राजपूत, रघुवीर सिंह रावत, प्रवीण सैनी, नथी सिंह, शिव सिंह बिष्ट, श्यामा प्रसाद, रमेश कुमार, अबरार अली, राजेश शर्मा, संजय शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, अनिल शर्मा, राजपाल सिंह, पंकज कुमार, सनी कुमार, लाल बहादुर थापा, राहुल, सौरव पवार आदि कर्मचारी शामिल रहे।