श्रीदेव सुमन विवि कैंपस में सीटें बढ़ाने व नए कोर्स शुरु करने की मांग, स्पीकर से मिले छात्र
ऋषिकेश। ऋषिकेश पीजी कॉलेज के छात्रसंघ के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों ने श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी कैंपस में सीटों की बढ़ोतरी एवं नए कोर्सों को प्रारंभ करवाये जाने के संबंध में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांग रखी।
छात्र संघ के पदाधिकारियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को बताया गया कि पीजी कॉलेज ऋषिकेश के श्री देव सुमन कैंपस में इस वर्ष नए प्रवेश में कुछ सीट महाविद्यालय द्वारा कम कर दी गई है जिसमें कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्र हितों के हनन के साथ-साथ अपनी मनमानियां भी की जा रही है।इस दौरान छात्र संघ ने अन्य समस्याओं के बारे में अवगत करते हुए कहा कि इस सत्र से कैंपस में व्यावसायिक कोर्सो को शुरू किया जाए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने छात्र संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह जल्द ही इस संबंध में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति एवं पीजी कॉलेज ऋषिकेश के प्रशासन से बात कर सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष अनुराग पायल, महासचिव दीपक भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष विवेक शर्मा,पूर्व अध्यक्ष शिवम भारद्वाज, नितिन सक्सेना, शुभम शर्मा, रिया कर्णवाल, आशीष रानाकोटी सहित अन्य छात्र छात्राएँ उपस्थित थी।
——————————