आप के ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार को बदलने की मांग
ऋषिकेश। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आम आदमी पार्टी में अंतरकलह शुरू हो गई है। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के कई नेता आप के घोषित प्रत्याशी के विरोध में उतर आए हैं। असंतुष्ट नेताओं का आरोप है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उम्मीदवार को लेकर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से किसी तरह का संवाद नहीं किया।
रविवार को क्षेत्र रोड स्थित बाबा काली कमली धर्मशाला में पत्रकारवार्ता में आप के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता संजय सिल्सवाल, जिला उपाध्यक्ष आशुतोष जुगरान और सर्किल इंचार्ज जयेंद्र तड़ियाल ने एक स्वर में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से आप के प्रत्याशी राजे नेगी का विरोध किया। सिल्सवाल ने आरोप लगाया कि घोषित प्रत्याशी की पात्रता सही नहीं है। उनके प्रोफेशन को लेकर सवाल उठ चुके हैं। लिहाजा ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी नहीं बनाया जाना चाहिए। एक सवाल के जवाब में पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि यदि पार्टी ने प्रत्याशी नहीं बदला तो स्थानीय कार्यकर्ता अधिकृत प्रत्याशी के लिए कार्य नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक शीर्ष नेतृत्व प्रत्याशी के चयन को लेकर कार्यकर्ताओं से संवाद नहीं करता, उनका विरोध जारी रहेगा। मौके पर आप सर्किल इंचार्ज मनोज कोटियाल, मंडलाध्यक्ष विजेंद्र पासवान आदि मौजूद रहे।