News UpdateUttarakhand

सर्दियों में बढ़ी गर्म कपड़ों की मांग, व्यापारियों के खिले चेहरे

देहरादून। प्रदेश के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। इसके चलते देहरादून समेत प्रदेश के अन्य मैदानी जनपदों के तापमान में भी अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में बाजारों में इन दिनों किस्म-किस्म के गर्म कपड़ों की भरमार है, जिनकी लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं।
बात राजधानी देहरादून के मुख्य बाजारों की करें तो राजधानी के मुख्य बाजार जैसे पलटन बाजार, इंदिरा मार्केट और राजपुर रोड में इन दिनों गर्म कपड़ों की भरमार है। इनमें डेनिम जैकेट, स्वेटशर्ट, वूलन टॉप, गर्म पाजामे, जैकेट्स, वुलन कैप और खूबसूरत स्कार्फ शामिल हैं। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि कोरोना संकटकाल में दीपावली के बाद से ही व्यापार में कुछ सुधार होने लगा है। हालांकि पिछले  साल की तुलना में अभी भी खरीदारी करने वालों की संख्या कुछ कम है। लेकिन अब कोरोना काल में एहतियात बरतते हुए लोग घरों से बाहर निकलने लगे हैं। स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक वर्तमान में लोग भारी जैकेट की तुलना में हल्के गर्म कपड़े जैसे स्वेटशर्ट, डेनिम जैकेट, गर्म टॉप और पाजामा की खरीदारी ज्यादा कर रहे हैं। लेकिन जिस तरह दिन पर दिन मौसम सर्द होता जा रहा है उसे देखते हुए जल्द ही गर्म जैकेट की डिमांड भी बढ़ने जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button