दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में शनिवार शाम को लगी आग
नई दिल्ली । देश के सबसे नामी चिकित्सा संस्थानों में शुमार दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में शनिवार शाम को आग लग गई। बताया जा रहा है कि पहली और दूसरी मंजिल पर आग को बुझा लिया गया, लेकिन आग तीसरी मंजिल से होते हुए पांचवीं मंजिल पर पहुंच गई। इस बीच एहतियात के तौर पर पूरे एम्स में बिजटी काट दी गई। इसकी वजह से बहुत से मेडिकल उपकरण नहीं चले। पूरे परिसर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ही दिखाई दीं। इस बीच जानकारी सामने आयी कि 5वीं मंजिल पर अब भी आग की लपटें उठ रही हैं। किसी भी संभावित खतरे के मद्देनजर शनल डिजास्टर रिस्पोंस फोर्स (National Disaster Response Force) भी मौके पर पहुंची। शुरुआत में इमारत से धुआं निकलना शुरू हुआ फिर आग की लपटें ऊंची-ऊंची उठनी शुरू हो गईं। आग बुझाने में दमकल की 34 गाड़ियां जुट गयीं। इस बीच किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर एबी वार्ड शिफ्ट किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आग एम्स के पीसी ब्लॉक में लगी। यहां पर डॉक्टर्स रूम, रिसर्च लैब है और यह इमरजेंसी लैब से भी जुड़ता है। यही वजह है कि आग के मद्देनजर इमरजेंसी ब्लॉक को अस्थाई तौर पर बंद किए जाने की खबर है। आग लगने के बाद यहां पर मौजूद तीमारदारों में हड़कंप मच गया। आग कैसे लगी? इस बारे में दमकल विभाग के अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं। उनका कहना है कि हो सकता है शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो? लेकिन यह जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल उनका पहला काम आग बुझाना और लोगों को सुरक्षा देना है। बता दें इससे पहले एक जुलाई को देश के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एम्स) के ट्रामा सेंटर अंदर बने कैंटीन के पास एटीएम में आग लग गई थी। आग लगने से वहां अफरातफरी का माहौल बन गया था। अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना सोमवार को एक जुलाई को करीब 3 बजकर 14 मिनट पर मिली थी। इसके बाद दो दमकल को घटनास्थल रवाना किया गया। करीब 3:50 के करीब आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया था।