National

दिल्ली फिर हाई अलर्ट पर,आतंकी संगठन दिल्ली में बड़ा हमला करने की फिराक में

नई दिल्ली। गुलाम कश्मीर पर हवाई हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही हाई अलर्ट पर हैं। इसी बीच खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली है कि आतंकी राजधानी में हमला करने की योजना बना रहे हैं। उनके निशाने पर दिल्ली के दूतावास, प्रमुख मंदिर सहित 36 प्रमुख स्थल के अलावा प्रमुख बाजार और सात वीआइपी ठिकाने हैं। इसके बाद दिल्ली में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। इसके मद्देनजर पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार दोपहर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक भी हुई। इसकी अगुवाई पुलिस आयुक्त ने की। खुफिया अलर्ट को देखते हुए बैठक के दौरान वीवीआइपी इलाके, एयरपोर्ट, मेट्रो, रेलवे स्टेशन सहित प्रमुख बाजारों व बस अड्डों पर खास चौकसी बरतने का निर्देश जारी किए गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ताजा अलर्ट में कहा गया है कि आतंकी संगठन दिल्ली में बड़ा हमला करने की फिराक में हैं। वे बड़े स्तर पर जान-माल की क्षति पहुंचाने चाहते हैं। कई वीआईपी के नाम भी आतंकियों की लिस्ट में है।  वहीं, पुलिस के वह अधिकारी जो आतंकवाद अभियान में शामिल रहे हैं, वे भी आतंकियों के निशाने पर हैं। सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से की गई धरपकड़ की कार्रवाई और संदिग्धों से मिली जानकारी के आधार पर यह अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया अलर्ट में दिल्ली सहित अन्य राज्यों की पुलिस को जैश, लश्कर और इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़े सक्रिय व पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं, उन आतंकियों पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक लक्ष्मी नारायण मंदिर, लोटस टेम्पल, लाल किला, नेशनल म्यूजियम, सरोजनी नगर बाजार, चांदनी चौक, पालिका बाजार सहित चीफ जस्टिस के निवास पर आतंकी हमला करने की फिराक में हैं। वहीं, इसके अलावा मंत्रालयों की इमारतें, दिल्ली विश्वविद्यालय, एम्स, मॉल्स-सिनेमा हॉल सहित डिफेंस कॉलेज पर अक्षरधाम मंदिर और सुरक्षा कर्मियों को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा गया है।  उधर, अलर्ट को देखते हुए चाणक्यपुरी में स्थित विदेशी दूतावासों खास कर अमेरिका, इजरायल और यूके की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हाइजेक की सूचना पर एयरपोर्ट पर भी चौकसी बढ़ी वैसे तो पुलवामा हमले के बाद से ही भारत के संवेदनशील एयरपोर्ट में से एक आइजीआइ पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त है। इसी बीच गुरुवार को आतंकियों द्वारा विमान हाइजेक के मिले इनपुट के बाद एयरपोर्ट के बाहर के साथ ही अंदर की सुरक्षा के लिए चौकसी और बढ़ा दी गई। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि ताजा इनपुट में कहा गया है कि आतंकी संगठन खास कर उतरी राज्यों के किसी भी एयरपोर्ट से विमान के हाइजेक किए जाने की जुगत में लगे हैं। अधिकारियों के मुताबिक इस इनपुट के बाद एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के अलावा एयरपोर्ट के आसपास उड़ने वाले किसी भी मानव रहित विमान और ड्रोन इत्यादि को मार गिराने का निर्देश जारी किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button