दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में पदाधिकारियों के बीच जमकर हुई हाथापाई
नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में झड़प और हाथापाई के बीच हुई जिसमें कई अहम फसलों पर भी मुहर लगाई गईं। एजीएम में झड़प होने का डर था जिसके लिए इस बैठक को कैमरे की निगरानी में कराया गया, लेकिन इसका भी कोई असर नहीं पड़ा। हालांकि बैठक में डीडीसीए ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) दीपक वर्मा को अपना नया लोकपाल नियुक्त किया। वर्मा न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) बदर दुरेज अहमद की जगह लेंगे। न्यायमूर्ति बदर ने एक दिन पहले ही डीडीसीए सदस्यों को संयम बरतने के लिए कहा था।
तमाचे भी पड़े : डीडीसीए के एक सूत्र ने कहा कि बैठक के दौरान नाटकीय हालात देखने को मिले। बैठक के दौरान हाथापाई भी हुई तथा सत्तारूढ़ गुट के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा पर विरोधी गुट के मकसूद आलम ने तमाचा भी कसा। बदर के सुझाव पर एजीएम की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। महासचिव विनोद तिहारा के समर्थकों ने एजीएम में व्यवधान पहुंचाया। तिहारा के समर्थकों ने विधायक व कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के साथ भी हाथापाई की और उपस्थिति रजिस्टर को छीन लिया था।इस घटना का वीडियो वायरल होने से DDCA पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। अरुण जेटली स्टेडियम फिरोजशाह कोटला ग्राउंड में हुई इस बैठक में मंच पर पदाधिकारियों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए।
ये थे एजेंडे : डीडीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों को पारित किया। माननीय न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) दीपक वर्मा को सदस्यों ने नया लोकपाल नियुक्त किया। कड़कड़ाती सर्दी के बावजूद सदस्य बड़ी संख्या में एजीएम के लिए पहुंचे जिसमें एसपी बंसल भी शामिल हैं। बैठक के पांच एजेंडा थे जिसमें वार्षिक खातों को पारित कराना, लेखा परीक्षकों की नियुक्ति, जिन निदेशकों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनकी पुन: नियुक्ति, नए नियमों को स्वीकार करना और लोकपाल की नियुक्ति है। डीडीसीए निदेशक संजय भारद्वाज ने कहा, ‘हमारे पास पांच बिंदु थे। हमने सभी को लागू कर दिया। हां, कुछ मुद्दों पर बहस हुई, लेकिन कोई विशेष चर्चा योग्य नहीं है।
समिति गठित : कोलकाता के होटल में अंडर-23 टीम के दो खिलाडिय़ों द्वारा एक महिला के साथ कथित बुरा व्यवहार करने के मामले की जांच के लिए डीडीसीए ने चार सदस्यीय अनुशासन समिति गठित की। यह घटना सीके नायडू टूर्नामेंट में दिल्ली अंडर-23 टीम के बंगाल के खिलाफ मैच से पहले घटी। सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क के पूर्व अधीक्षक शिव नंदन शर्मा समिति की अध्यक्षता करेंगे। समिति में आलोक मित्तल, अपूर्व जैन और सुधीर अग्रवाल शामिल है। मित्तल पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है। इस मामले में शामिल दोनों खिलाड़ी कुलदीप यादव और लक्ष्य थरेजा को शुक्रवार को घटना के बाद ही कोलकाता से घर भेज दिया गया था।