News UpdatePoliticsUttarakhand
देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतरी :-लाल चंद शर्मा
देहरादून। महानगर कंाग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने कहा कि देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतरी हुई है। शहर के मुख्य चौराहों पर लंबा जाम रहता है। पुलिस प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद भी यातायात व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। ऐसे में आम जनता को भारी जाम के बीच मुसीबत का सामना करना पड़ता है। वहीं जाम के चलते पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी के कारण लोगों को अपनी जेब खासा ढीली करनी पड़ती है।
आपको बता दें कि पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था के लिए कई प्लान बनाए गए। लेकिन यह प्लान कारगार नहीं हुए। मौजूदा समय में देहरादून शहर की सड़कों में जाम का झाम रहता है। आपको उदाहरण के लिए बता दें कि रिस्पना पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। ऐसे ही प्रिंस चौक से लेकर तहसील चौक के बीच भी जाम की समस्या बनी रहती है। वहीं सहारनपुर चौक से लेकर प्रिंस चौक के बीच भी जाम के बीच लोगों को निकलने में काफी दिक्कत आती है। इसी तरह बल्लीवाला चौक और कांवली रोड में भी जाम की खासी समस्या रहती है। साथ ही शाम होते ही चकराता रोड में भारी जाम रहता है। वहीं किसी जमाने में शांत इलाका डालावाला क्षेत्र में अब खासा जाम रहता है। इसके अलावा घंटाघर से लेकर बहल चौक के बीच भी वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रहती है।
आपको बता दें कि शहर में कई जगह ट्रैफिक लाइट लगाई गई है। कुछ जगहों में ट्रैफिक लाइटों के कारण भी जाम लग रहा है। बता दे कि ट्रैफिक लाइटों की टाइमिंग ठीक नहीं है। जिस कारण दिक्कत आती है। आपको उदाहरण के लिए बता दें कि धर्मपुर मंडी से फ़ूवारा चौक के बीच दो जगह ट्रैफिक लाइट पड़ती है। लेकिन दोनों जगह ट्रैफिक लाइट की टाइमिंग ठीक नहीं है। जिस कारण धर्मपुर मंडी से लेकर फ़ूवारा चौक के बीच वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। ऐसे में लोगों को धर्मपुर मंडी से फ़ूवारा चौक के बीच मात्र 500 मीटर की दूरी को पार करने के लिए कम से कम 10 से 20 मिनट लग जाते हैं।