HealthUttarakhand
देहरादून में कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज लेना अब हुआ आसान
देहरादून। जनपद देहरादून में कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज लेना अब आसान हो गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में टीके की दूसरी खुराक लगवाने वाले लाभार्थियों को राहत दी है। अब 18 वर्ष आयु से अधिक के सभी लाभार्थियों को दूसरी खुराक के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग नहीं करवाना पड़ेगा। ऐसे सभी लाभार्थी दूसरी खुराक के लिए सीधे टीकाकरण केन्द्र पर जाकर ऑन-साईट पंजीकरण कर टीका लगवा सकते हैं।
ज्ञातव्य है कि जनपद में पिछले कुछ समय से लाभार्थियों द्वारा यह मांग की जा रही थी कि दूसरी खुराक के लिए ऑनलाइन की बाध्यता ना रखी जाए। इसे पूरा करते हुए विभाग द्वारा लाभार्थियों को बड़ी राहत दी गयी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज उप्रेती ने इस संबंध में बताया कि हमारा उद्देश्य है कि सभी पात्र नागरिकों को कोविड का टीका उपलब्ध हो तथा इसकी प्रक्रिया भी आसान हो। जिन लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है उनको समय पर दूसरी खुराक उपलब्ध कराना हमारा प्राथमिक लक्ष्य है। इसीलिए दूसरी खुराक लेने वाले लाभार्थियों के लिए यह सुविधा दी जा रही है। जिससे जनपद में टीकाकरण की प्रक्रिया को गति मिलेगी।
जिला प्रतिरक्षण कार्यालय
देहरादून