crimeNews UpdateUttarakhand

ड्îूटी पर जा रहे शख्स का दिनदहाड़े हुआ किडनैप

हरिद्वार। पतंजलि में काम करने वाले एक युवक को बुधवार सुबह तीन लोग कनखल के सिंहद्वार चैक से गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए। अपहरण की यह घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। अपहृत युवक के भाई ने इस संबंध में कनखल थाना पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। पुलिस को यह भी अंदेशा है कि हो सकता है युवक को किसी और जगह की पुलिस किसी मामले में उठा ले गई हो।
कनखल थाना क्षेत्र के सिंहद्वार चैक से पतंजलि में काम करने वाले अमरीश निवासी गायत्री विहार जगजीतपुर के अपहरण का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। युवक पतंजलि जाने के लिए अपने साथी के साथ चैक पर खड़ा था। इसी दौरान मौके पर आई एक बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी से उतरे 3 लोगों ने युवक का हाथ पकड़ कर उसे गाड़ी में डाल दिया। जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए। इस बात की जानकारी युवक के साथ ड्यूटी पर जाने वाले एक अन्य युवक ने उसके भाई चरण सिंह को दी। अपहरण की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। उन्होंने तत्काल इस मामले की लिखित जानकारी कनखल थाना पुलिस को दी। अब पुलिस जांच की बात कर रही है। जिस तरह से बोलेरो गाड़ी से उतरे तीन युवक अमरीश का हाथ पकड़कर गाड़ी में बैठा अपने साथ ले गए। उससे एक अंदेशा यह भी हो रहा है कि कहीं यह किसी दूसरे जिले या शहर की पुलिस तो नहीं थी, जो किसी मामले में अमरीश को अपने साथ ले गई, क्योंकि पुलिस अक्सर इसी तरह सादी वर्दी में आकर किसी वांछित को अपनी हिरासत में लेती है। जिस गाड़ी से अमरीश के अपहरण की बात की जा रही है उस बोलेरो गाड़ी का नंबर प्लेट गायब था। अक्सर पुलिस विभाग ऐसे वाहनों का ही अपराधियों को पकड़ने में इस्तेमाल करती है, जिससे इस बात का पता ना लगे कि कहां कि पुलिस आरोपी को उठाकर ले गई है। यदि वाहन पर नंबर प्लेट होती भी है तो वह दूसरे जिले की लगी होती है। लापता हुए अमरीश के भाई चरण सिंह का कहना है कि उसका भाई पिछले 3 सालों से पतंजलि में ही काम करता है। उसका कहीं पर किसी के साथ न तो विवाद है और ना ही कहीं उसके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज है। उसके अपहरण की सूचना उसके साथी द्वारा फोन पर दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button