News UpdateUttarakhand
दानी ने माता के मंदिर में 1 किलोवाट की सोलर लाइट लगाने की जिम्मेदारी ली
टिहरी। घनसाली में स्थित माँ राज राजेश्वरी मंदिर में समय-समय पर तूफान तथा वर्षा के कारण बिजली बंद रहती थी। इस समस्या के निदान के लिए हमने सोलर पैनल लगवाने के वारे में पिछली वैठकों में विचार विमर्श किया था जिससे मंदिर के पूरे प्रांगण में रोशनी, सीसीटीवी तथा लाउडस्पीकर चल सके। इसके लिए कम से कम 1 किलोवाट सोलर पावर की जरूरत थी। इस सोलर पावर प्लांट (1 किलोवाट) लगवाने के लिए दिनेश आर्य निवासी साउथ एक्स. नई दिल्ली (प्रेरणा स्त्रोत नलिन भट्ट, अध्यक्ष) ने 82000-डीलर (देहरादून) के एकाउंट में आज भेज दिए हैं तथा सोलर पैनल डीलर के अनुसार नवरात्रि (17 अक्टूबर) से पहले सोलर पैनल स्थापित किया जाएगा। जिससे 20 वल्ब, लाउडस्पीकर, सीसीटीवी आदि को ऊर्जा वितरित हो सकेगी।