डाटकाली सुरंग और मोहकमपुर आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) सितंबर में बनकर हो जाएंगे तैयार
देहरादून : डाटकाली सुरंग और मोहकमपुर आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) सितंबर में बनकर तैयार हो जाएंगे। इसके लिए लोनिवि नेशनल हाईवे दोनों प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दे रहा है। टेस्टिंग और रंगाई-पुताई का काम पूरा होते ही इन पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।
राजधानी को जोड़ने वाले हरिद्वार हाईवे पर मोहकमपुर आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) और सहारनपुर रोड हाईवे पर डाट काली सुरंग का निर्माण चल रहा है। पिछले डेढ़ साल से दोनों प्रोजेक्ट का निर्माण लोक निर्माण विभाग नेशनल हाईवे करा रहा है। मोहकमपुर के रेलवे फाटक और डाटकाली में संकरी सड़क होने के कारण आए दिन जाम लगता है। दिल्ली, उप्र, सहारनपुर से आने-आने वालों को डाटकाली के जाम से परेशानी उठानी पड़ती है। यही हाल हरिद्वार हाईवे के मोहकमपुर रेलवे फाटक के पास भी है। यहां ऋषिकेश, हरिद्वार और गढ़वाल-कुमाऊं से आने जाने वालों को जाम से दो-चार होना पड़ता है। मगर, अब दोनों प्रोजेक्ट के पूरा होने से लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी। लोनिवि के अधिकारियों का कहना है कि प्रोजेक्ट लगभग पूरे हो गए हैं। बरसात के बाद इन पर आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। नेशनल हाईवे के मुख्य अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि दोनों प्रोजेक्ट का 99 फीसद कार्य पूरा हो गया है। टेस्टिंग प्रक्रिया और सौंदर्यीकरण का कार्य शेष है। सितंबर में दोनों प्रोजेक्ट जनता के सुपुर्द किए जाएंगे। इसके लिए विभाग अन्य कार्य तेजी से पूरा करा रहा है।