News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

राष्ट्रीय खेल दिवस पर साइकिल यात्रा का किया गया आयोजन

हरिद्वार। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती के माध्यम से हरिद्वार में रानीपुर मोड़ से साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। कोरोना वैश्विक महामारी के कारण कीड़ा भारती द्वारा व्यापक स्तर पर खेल के आयोजन नहीं कर पाए परंतु खेल दिवस के अवसर पर खिलाडियों को प्रोत्साहन करने की दृष्टि से साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें 30 से अधिक खिलाडियों ने अपने साइकिल पर यात्रा कर खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए एक संदेश देने का काम किया है।
क्रीड़ा भारती उत्तराखण्ड के प्रांतीय मीडिया प्रभारी राजवीर सिंह तोमर ने कहा कि  पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और यूपी सरकार में मौजूदा मंत्री एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन चैहान का 73 साल की उम्र में गुरुग्राम में निधन हो गया था, जिससे आज उनका उनके आवासीय क्षेत्र में त्रयोदशी संस्कार आयोजित किया जा रहा है, उस उपलक्ष में हरिद्वार में क्रीड़ा भारती पदाधिकारियांे व सदस्यों ने उनको श्रद्वांजली अर्पित की गयी, श्री तोमर ने कहा कि स्व. चेतन चैहान ने खेलों के माध्यम से देश को आगे ले जाने का काम किया है और सभी खिलाडि़यों को प्रोत्साहित किया है, वह प्रत्येक खिलाड़ी के चहेते थे, क्रीड़ा भारती का गठन महाराष्ट्र में किया गया था जिसमें उन्हे राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गयी थी, जिसे उन्होने बखूबी निभाया और प्रत्येक व्यक्ति को सफलता का मार्ग भी बताया। उनका कहना था कि अगर आप खेल में रुची रखते हैं तो इसके कईं लाभ है, जिससे बीमारी तो कभी नजदीक आ ही नही सकती। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के प्रदेश सह मंत्री सोहन वीर राणा ने कहा है कि क्रीड़ा भारती द्वारा देशभर में विभिन्न प्रकार के खेलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रत्येक खिलाड़ी के मन में एक उत्साह रहता है और हर खिलाड़ी को प्रोत्साहन देने के लिए क्रीड़ा भारती नियमित कार्य कर रही है। इस अवसर पर श्री राणा ने कहा है कि संपूर्ण देश भर में मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर खेल दिवस का आयोजन किया जाता है, और आज के ही दिन राष्ट्रपति भवन में उत्तराखंड के जसपाल राणा को निशानेबाजी के क्षेत्र में कोच के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा रहा है। साइकिल यात्रा प्रेमनगर पुल से आरम्भ होकर चंद्राचार्य चैक आर्यनगर चैक ऊँची सड़क पंजाबी धर्मशाला होते हुए रेल पुलिस चैकी के समीप शिव विहार में प्रवीन अरोड़ा जी के आवास पर समापन हुई। इस साइकिल यात्रा के अवसर पर क्रीड़ा भारती की ओर से चन्दन सैनी-जिला संयोजक हरिद्वार  गीता नेगी- अध्यक्ष महिला विंग हरिद्वार, राजवीर सिंह तोमर- प्रांत मीडिया प्रभारी उत्तराखण्ड, नरेंद्र गिरी- सह संयोजक हरिद्वार, व वॉइस ऑफ हेल्दी नेशन की ओर से डॉ जितेन्द्र सिंह, डा संदीप कपूर, विकास गुलाटी, सुदीप बेनर्जी, संजीव मेहता, हरविंदर उप्पल, पंकज कुमार, गौरव अरोरा, पंकज सेठी, प्रवीन अरोड़ा, अपूर्व दुबे, निशांत यादव, अनूप कुमार, देवेंद्र मनचंदा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button