साइबर ठगो द्वारा आनलाईन बुकिंग के नाम पर बढे पैमाने पर किया जा रहा ठगी का धंधा
हरिद्वार/देहरादून। हरिद्वार में धर्मशाला ठहराने और यात्रा कराने के नाम पर आनलाईन बुकिंग के नाम पर बढे पैमाने पर ठगी का धंधा साइबर ठगो द्वारा किया जा रहा है! अभी कुछ दिन पहले महालक्ष्मी टूर एण्ड ट़़व्लर्स नाम की कम्पनी की विडियो वायर होने के बाद यह खुलासा हुआ था! इसी क्रम में आज राजस्थान के जोधपुर से प्रधान टाईम्स के इस सम्वाददाता को जोधपुर भवन हरिद्वार ट़स्ट के अध्यक्ष बाबूलाल पंवार ने जोधपुर से फोन पर बताया कि उनकी धर्मशाला जोधपुर भवन हरिद्वार के नाम से हरकी पौड़ी के नजदीक तथा जोधपुर भवन हरिद्वार नंबर दो जो मोतीचूर रेलवे स्टेशन के सामने है! जिसके नाम पर साइबर ठग आन लाईन बुकिंग के नाम पर ठगी की जा रही है! जिसमे एक नंबर राम जी नागौर के नाम से फोन नंबर 917742481100 से ठगो ने आन लाईन 1500₹ भी बुकिंग के नाम पर ठग लिए मनोज कुमार मिश्रा ने फोन नंबर 9193963880 नंबर 1500 ₹ बुकिंग के नाम डलवा लिये नागौर से राम जी ने बताया यह नंबर उन्हे आन लाईन से प्राप्त हुआ था! फोन पर बात करने पर उन्हें शक हुआ! जिसपर उन्होंने ने संस्था के अध्यक्ष बाबू लाल पंवार से बात की बाबू लाल पंवार का कहना है कि जोधपुर भवन हरिद्वार में आन लाईन बुकिंग नही की जाती है! ठगो द्वारा जोधपुर भवन धर्मशाला के नाम से ठगी की जा रही है! जबकी हमारी संस्था जोधपुर भवन हरिद्वार के नाम से रजिस्टर हैं बाबू लाल पंवार ने कहा वे ठगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेंगे जिसकी शिकायत की कार्यवाही की जा रही है! उनहोंने प्रधान टाईम्स के माध्यम से यात्रियों से अपील की कि जोधपुर भवन हरिद्वार आनलाईन बुकिंग नही करता! इसलिए यात्रिगण आनलाईन बुकिंग के चक्कर में न पड कर सीधे हरिद्वार आने पर ही धर्मशाला में ठहर सकते हैं।