Uttarakhand

कोविड-19 संक्रमण को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई ना बरती जायेः-डीएम

देहरादून।  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कि वर्तमान समय में मौसम में बदलाव हो रहा है और सर्दी बढ़ रही है तथा कोरोना महामारी के दृष्टिगत आगामी महीनों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। सर्दी के मौसम में सर्दी,खांसी,जुखाम होने की अधिक संभावना रहती है। सर्द मौसम कोविड-19 संक्रमण के प्रसार में सहायक सिद्ध हो सकता है। उन्होंने सभी जनमानस से संक्रमण के दृष्टिगत सावधानी बरतते हुए स्वच्छता, मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करने की अपील की है।
       जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 3 दिन का अवकाश होने के कारण पर्यटकों की आमद बढने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि  अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित विभिन्न पर्यटन स्थलों पर कोविड-19 संक्रमण को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई ना बरती जाए। उन्होंने कहा कि थर्मल स्क्रीनिंग एवं सामाजिक दूरी एवं मास्क का उपयोग अनिवार्यतः करवाया जाए इसके लिए व्यापारियों, होटल स्वामियों/प्रबन्धन, रेस्टोंरेट संचालकों से निरन्तर संवाद बनाएं रखें तथा उन्हें अपने-अपने व्यवासायिक प्रतिष्ठानों पर स्वच्छता, सेनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही अनिवार्यतः मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी के मानकों का पालन करवाया जाए। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों/प्रतिष्ठानों द्वारा मानकों का पालन नही किया जा रहा है उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए।
       जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित आकृति विहार टर्नर रोड भारूवाला ग्रान्ट, 474 विद्या विहार फेज-2, रूचिपुरा आंशिक लेन नम्बर-3 निरंजनपुर, नेशविला रोड बकराल वाला, 70/98 आर्यनगर तथा शास्त्रीनगर हरिद्वार रोड में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 6 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
      जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के  दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 79 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 16998 हो गयी है, जिनमें कुल 15395 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में कुल 870 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 1697 सैम्पल भेजे गये।
       जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 298 व्यक्तियों के चालान किये गये। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम द्वारा यमुना कालोनी, गोविन्दगढ क्षेत्र में भ्रमण एवं निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान  टीम द्वारा इस दौरान 87 घरों का सर्वे किया गया, निरीक्षण के दौरान किसी भी घर में  मच्छर का लार्वा नही पाया गया। अभियान के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए डेंगू, मलेरिया एवं कोरोना वायरस के पंपलेट वितरित किए गए तथा सभी को डेंगू नियंत्रण हेतु सहयोग करने के लिए कहा गया। विगत वर्ष जनपद देहरादून में 28 अक्टूबर 2019 तक 4800 डेंगू एलाइजा धनात्मक रोगी पाए गए थे। क्षेत्रीय आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा निरन्तर अपने क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है तथा मच्छर का लार्वा पाए जाने पर उसे नष्ट किया जा रहा है तथा डेंगू नियंत्रण हेतु लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button