कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम हेतु एस0एस0पी0 ने जिम्मेदार अधिकारियों संग की गोष्ठी आयोजित
देहरादून। कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा दिनांक: 20-04-2021 को जारी किये गये दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के दृष्टिगत आज दिनांक: 21-04-2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियो व नगर क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करने तथा नियमों का पालन न कर संक्रमण के खतरे को बढाने वाले लोगों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया गया कि संक्रमण की लहर को रोकने के लिये सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप दोपहर 02 बजे के पश्चात आवश्यक सेवाओं को छोडकर अन्य कोई भी व्यापारिक प्रतिष्ठान न खुला रहे, साथ ही सांय: 07 बजे से प्रात: 05 बजे तक रात्रि कफ्र्यू के दौरान सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत बैरियर लगाकर अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्ति/वाहन चालकों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, पर इस दौरान इस बात का ध्यान अवश्य रखा जाये कि गाइडलाइन के अनुरूप दी की गयी छूट की दशाओं से सम्बन्धित किसी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये, इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारी अपने अधीनस्थ नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान बचाव के नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कर स्वंय का बचाव करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करने हेतु प्रेरित करें।
jzERPTsNSdHxZ