AdministrationHealthUttarakhand

कोविड-19 की तीसरी संभावित लहर के प्रबंधन हेतु तैयारियों व टीकाकरण की गति बढ़ाने के सम्बंधन में सी0एम0ओ0 कार्यालय में आयोजित की गयी प्रैसवार्ता

देहरादून। सी0एम0ओ0 देहरादून के कार्यालय में आयोजित प्रैस वार्ता के दौरान सी0एम0ओ0 ने बताया कि वर्तमान में जनपद देहरादून में कोविड टीकाकरण अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगो, 18 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों, गर्भवती महिलाओं आदि का टीकारण किया जा रहा है जिसके उन्होंने आंबड़े भी प्रस्तुत किये।उन्होंने बताया कि कोविन पोर्टल पर अब स्लाॅट बुकिंग की बाध्यता भी खत्म कर दी गयी है अब किसी भी केन्द्र पर आप टीकाकरण करवा सकते हैं। इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिये आप जनपद के हेल्पलाईन नंबर -0135-2724506 पर काल कर सकते हैं तथा दिव्यांगजनों को टीका लगवाने हेतु 9368530756 पर किसी भी वक्त मैसेज और व्हट्सअप पर जानकारी भेज सकते हैं। आने वाले समय में सम्भावित तीसरी लहर के बारे में हमारे संवाददाता द्वारा पूछे जाने में पर सी0एम0ओ0 देहरादून ने बताया कि दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए इस बार स्वास्थ्य विभाग काफी सजग है और हमारे पास पर्याप्त इंतेजाम हैं जैसे कि आक्सीजन अपूर्ति की कोई कमी नहीं होगी, अस्पतालों में बैडों की संख्या बढ़ा दी गयी है साथ ही प्राईवेट अस्पतालों पर नकेल कसने के लिये पहले से ही नोडल अधिकारी नियुक्त करने की व्यवस्था कर लीह गयी है। एस0डी0 न्यूज के संवाददाता द्वारा सी0एम0ओ0 देहरादून से और भी कई महत्वपूर्ण सवाल किये गये जिनका जवाब उन्होंने दिया जिनको देखने व सुनने के लिये नीचे वीडियों पर क्लिक करेंः-

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button