पांच वाहनों के कोर्ट चालान कर सीज किया
पौड़ी। अभिभावकों की ओर से अपने नाबालिग को स्कूटी और बाइक देना भारी पड़ रहा है। पुलिस ने पांच दुपहिया वाहनों का कोर्ट चालान कर उन्हें सीज कर दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिओमराज चौहान ने बताया कि एक सप्ताह से नाबालिग को दुपहिया वाहन चलाने के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए उड़न दस्ते बनाए गए हैं। अभियान के तहत पांच वाहनों के कोर्ट चालान कर उन्हें सीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नाबालिग द्वारा स्कूटी व बाइक चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम में प्रति बाइक एवं स्कूटी 22 से 25 हजार तक के जुर्माने का प्रावधान है। साथ ही नाबालिग को स्कूटी व बाइक देने पर अभिभावकों को जेल भी जाना पड़ सकता है। उड़नदस्ता प्रभारी एसएसआई संतोष पैथवाल ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने नाबालिग को कदापि स्कूटी व बाइक न दें। अन्यथा उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।