कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल राष्ट्र को करेंगे संबोधित
नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल राष्ट्र को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का यह संबोधन गुरुवार रात 8 बजे होगा। पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के हालात की समीक्षा के लिए बैठक भी बुलाई है। कोरोना वायरस अब देश के सामने बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब संख्या 155 हो गई है। इनमें 25 विदेशी हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा 44 पॉजिटिव केस है। इस बीच कोलकाता में पहला संक्रमित मरीज मिला है। यह शख्स लंदन से भारत आया था। कोरोना से निपटने के लिए सरकारें तीन स्तर पर काम कर रही है। पहला कोरोना से पीड़ित लोगों की पहचान करना।। दूसरा संक्रमित शख्स और उनके संपर्क में आए लोगों को आईसोलेशन वार्ड में डालना और तीसरा लोगों को एक जगह इकट्ठा नहीं होने देना।
नोएडा और राजस्थान में लगाई गई धारा 144 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बुधवार को नोएडा समेत गौतम बुद्ध नगर व राजस्थान में धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही गौतमबुद्धनगर पुलिस ने चेतावनी दी कि जो लोग विदेश यात्रा की सूचना पुलिस को नही देंगे, उनके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी। कोरोना वायरस को लेकर गलत सूचना फैलाने पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त ने एडवाइजरी जारी कर दी है। अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने, डर को दूर करने और लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि नोएडा में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान भी हुई है। राजस्थान में लगाई गई धारा 144, देश में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 155 कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राजस्थान की गहलोत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई बैठक में सूबे में 31 मार्च तक धारा 144 लगाने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीटिंग में कहा कि जनता का जीवन हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। लिहाजा कोरोना वायरस को रोकने के लिए धारा 144 लगाने का फैसला लिया जा रहा है। अब सूबे में पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ बाहर नहीं निकल सकेंगे।