Uttarakhand

कोरोना वायरस को लेकर राज्य में आपदा घोषित किया गया हैः-डा0 धनसिंह रावत

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत एवं उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धन सिह रावत आज अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनपद पौड़ी गढ़वाल मुख्यालय पहंुचे। इस दौरान उन्होने सर्किट हाउस में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारियों के साथ जनपद के विकास, कार्यो की समीक्षा की तथा जिलाधिकारी को विकास कार्यो में तेजी लाने को कहा। मुख्यमंत्री ने वहां पहुंचे फरियादियों की समस्या भी सुनी। जिस पर उन्होने जिलाधिकारी को निस्तारण/कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। सर्किट हाउस में मा0 मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवालो का जवाब देते हुए कहा कि कोरोना वायरस को लेकर राज्य में आपदा घोषित किया गया है। ताकि इसकी संक्रमण से बचा जा सकें। कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर अभी डेढ माह का समय है। विशेषज्ञों के सलाह पर संक्रमण से सतर्कता बरतने के लिए सभी तरह के कार्य किये जा रहे है। डीजी हेल्थ को आपातकालीन को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक उपकरण खरीदने के निर्देश दिये गये है। कहा कि राज्य अभी सुरक्षित है आगे भी सुरक्षित रहेगें।
       मा0 मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री व विधायक पौडी सहित अन्य गणमान्य कांडई गांव में अमित नेगी के घर पहुंचे जहां उन्होने स्व0 श्री सुरेन्द्र सिह नेगी के आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया तथा मृत आत्मा की शान्ति तथा उनके शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
      इस अवसर पर विधायक पौड़ी मुकेश कोली, जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता संघ मातबर सिह रावत, उपाध्यक्ष सिंचाई अतर सिह असवाल, अध्यक्ष जिला पंचायत शांति देवी, जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर,नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, अपर जिलाधिकारी डा0 एस.के. बरनवाल, ए.एस.पी. प्रदीप राय सहित जनप्रतिनिधि ग्रामीण व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button