Uttarakhand

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर  अब पहले से भी ज्यादा सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है :-डी0एम0

देहरादून।  जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर  अब पहले से भी ज्यादा सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है, इसलिए जब भी घर से बाहर निकलें मास्क, फेशकवर तथा अपने हाथों को साबुन और पानी से नियमित तौर पर अच्छी तरह धोएं । उन्होंने जनमानस से अनुरोध किया  कि सामाजिक दूरी के मानकों को अपनाते हुए मास्क का उपयोग करें   तथा अपने घर, परिवार एवं आसपास रहने वाले जनमानस को भी इन नियमों के पालन हेतु प्रेरित करें।
      जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 107 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 19074 हो गयी है, जिनमें कुल 17260 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में  993 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 1932 सैम्पल भेजे गये। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद अन्तर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में वर्तमान में 196 आईसीयू बैड रिक्त हैं। जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 118 व्यक्तियों के चालान किये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button