कोरोना के मरीजों का सभी प्राइवेट अस्पतालों में इलाज फ्री में होः नागपाल
देहरादून। पूर्व राज्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष कुमार ने कहा कि कोरोना के मरीजों का सभी प्राइवेट अस्पतालों में इलाज फ्री में होना चाहिए। राज्य सरकार को तत्काल इस पर कार्यवाही करनी चाहिए कई स्थानों में देखने में आया है की कुछ प्राइवेट अस्पताल मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं और कोरोना के मरीजों को लूटने में पीछे नहीं हट रहे, जबकि इस महामारी में सभी को सहयोग देना चाहिए व मानवता दिखाते हुए कार्य करना चाहिए।
अभी कल ही आंध्र प्रदेश सरकार ने सभी कोरोना के मरीजों का प्राइवेट अस्पतालों में इलाज मुफ्त में करने का आदेश जारी किया है। जहां कोरोना काल में सबके काम धंधे चैपट हो गए हैं रोजगार के साधन नहीं बचे हैं, लोग भूखे मरने के कगार पर खड़े हैं ऐसे में अगर उन्हें कोरोना होता है तो वह इलाज कहां से करवाएंगे कुछ प्राइवेट अस्पतालों में मनमाने रुपये मांगे जा रहे हैं, मरीज की जान बचाने के लिए लोगों को मजबूरी में महँगा इलाज करवाना पड़ा रहा है ।
दूसरा जहां राशन की दुकानों पर अब भीड़ होने लग गई है ऐसी स्थिति में दुकानों में सैनिटाइजेशन, दुकानदारों का बीमा, उन्हें कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य किट आदि भी सरकार उपलब्ध कराएं,और जो कोरोना के मरीजों को इलाज के लिए किट दी जा रही है उसमें स्वास्थ्य विभाग ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर व इनहेलर भी उपलब्ध कराएं जैसा कि पंजाब सरकार दे रही है। हम राज्य सरकार से मांग करते हैं की तत्काल इस पर कार्यवाही करें ताकि इस महामारी में जनता को कुछ राहत मिल सके और उनका बचाव हो सके।