National

कोरोना ने देश में ली 600 से ज्यादा लोगों की जान, करीब 1329 नए मामले सामने आए और मरीजों की संख्या 19 हजार के पास पहुंची

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले तो बढ़ रहे हैं, लेकिन सुकून की बात यह है कि इस महामारी से पीड़ित मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे में सात सौ से ज्यादा मरीज ठीक हुए और अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या तीन हजार को पार कर गई। वहीं, करीब 1329 नए मामले भी सामने आए और मरीजों की संख्या 19 हजार के पास पहुंच गई है। एक दिन में 44 लोगों की मौत भी हुई है और मरने वालों का आंकड़ा छह सौ को पार कर गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक इस महामारी से 603 लोगों की मौत हुई तो 18,985 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। 3,262 लोग अभी तक पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं।

      केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 17.48 फीसद है। वहीं, राज्य सरकारों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को कुल 1,199 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 19,567 पर पहुंच गया। मरने वालों की संख्या 613 हो गई है। मंगलवार को 44 लोगों की मौत हुई है। इसमें महाराष्ट्र में 19, गुजरात में 13, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में दो-दो और झारखंड, ओडिशा, कर्नाटक व उत्तर प्रदेश में एक-एक लोगों की मौैत भी शामिल है। 3,373 लोग अब तक पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं।  अगर हम राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र खासकर मुंबई में स्थिति बेहद खराब होती जा रही है। मंगलवार को महाराष्ट्र में एक बार फिर 552 नए मामले सामने आए, जिसमें से अकेले मुंबई में ही 419 मामले हैं। मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में 15 मामले शामिल हैं, यहां और एक व्यक्ति की मौत हुई है। महाराष्ट्र के बाद गुजरात के हालात भी डराने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से गुजरात में लगातार सौ से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को भी 127 मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा दो हजार को पार कर 2,066 पर पहुंच गया।

उत्तर प्रदेश का हाल भी बेहाल उत्तर प्रदेश में भी हालात कुछ बेहतर नहीं हैं। हालांकि राज्य के कुछ खास जिले ही कोरोना से ज्यादा प्रभावित हैं। यहां और 110 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या 1,294 हो गई है। संक्रमितों पिछले दिनों मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार लोगों में से पांच लोग शामिल हैं। बिहार में भी 13 नए केस मिले हैं और मरीजों की संख्या 126 हो गई है।

मध्य प्रदेश में डेढ़ हजार के पार संक्रमित मध्य प्रदेश में मंगलवार को 35 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ हजार को पार कर 1,522 पहुंच गया। ज्यादातर मामले इंदौर में ही मिले हैं जो हॉटस्पॉट बना है। राजधानी दिल्ली में भी 75 नए मामले सामने आए हैं और अभी तक मिले पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,156 हो गई है।

राजस्थान में भी बेकाबू संक्रमण राजस्थान में भी कोरोना वायरस पर रोक नहीं लग रही है। मंगलवार को 83 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 1,659 पर पहुंच गया है। हरियाणा में चार नए केस मिले हैं और 255 संक्रमित हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर में 12 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों का आंकड़ा 380 पर पहुंच गया है।

केरल में फिर बढ़े मामले कुछ दिनों के बाद केरल में मंगलवार को अचानक 19 नए मामले सामने आए और राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 423 पर पहुंच गई। हालांकि, राज्य में अभी सिर्फ 117 मरीज ही हैं, बाकी संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। तमिलनाडु में 76 नए मामले मिले हैं और कुल संक्रमित 1,596 हो गए हैं। आंध्र प्रदेश में 35 और कर्नाटक में 23 नए मामले मिले हैं और दोनों ही राज्यों में क्रमश: 757 और 418 संक्रमित हो गए हैं।

बंगाल में सीढ़े तीन सौ से ज्यादा संक्रमित बंगाल में 29 नए मामले मिले हैं और आंकड़ा 359 पर पहुंच गया है। पांच नए केस के साथ ओडिशा में कुल संक्रमितों की संख्या 79 हो गई है। पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय में भी एक मामला मिला है। मेघालय में अभी तक 11 संक्रमित केस मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button