कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के साथ ही हरिद्वार में सरकारी व प्राइवेट स्कूल खोल दिए गए
हरिद्वार 7 अगस्त। कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के साथ ही जिले में सरकारी व प्राइवेट स्कूल खोल दिए गए है। श्रीमती हलीमा सादिया ने बताया कि ऑक्सफोर्ड स्कूल में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सारे नियमों का पालन किया जा रहा है। इसके अलावा स्कूल के मैनेजमेंट ने विद्यार्थियों के शरीर का तापमान जांचने के लिए थर्मल स्केनर भी स्कूल में उपलब्ध कराई हुई है। सेनीटाइजर का प्रयोग एवं सोशल डिसटैनसिंग का पालन भी पूर्ण रूप से स्कूल में किया जा रहा है। श्रीमती हलीमा सादिया ने कहा कि नियमों के पालन को मजबूरी नही अपनी जिम्मेदारी समझे। कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए एहतियात बरतना बहुत ज़रूरी है। सभी विभागों के काम करने के साथ जनसहयोग बहुत ज़रूरी है। सबसे बड़ी बात कोरोना संक्रमण से बचने में मास्क सबसे कारगर हथियार साबित हुआ है, इसलिए इसे सही से पहनें एवं शारिरिक दूरी के नियम का पालन कड़ाई से करें। इसे मजबूरी न समझे, यह हमारे स्वस्थ समाज के प्रति ज़िम्मेदारी है।