News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

कोरोना संक्रमितों की संख्या 19235 पहुंची, रविवार को 664 नए संक्रमित मिले

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिस कारण स्थिति भयावह होती जा रही है। राज्य में रविवार को 664 नए संक्रमित मामले मिले हैं। सात कोरोना मरीजों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों की आंकड़ा 19 हजार के पार हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 7203 सैंपल निगेटिव मिले और 664 सैंपलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 480 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। रोजाना कोरोना मरीज बढ़ने से प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या छह हजार के करीब पहुंच गई है।

ऊधमसिंह नगर जिले में सबसे अधिक 183 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 126, देहरादून में 120, उत्तरकाशी में 46, नैनीताल में 39, पिथौरागढ़ में 36, अल्मोड़ा जिले में 27 संक्रमित मिले हैं। टिहरी जिले में 26, चमोली में 24, पौड़ी में 20, रुद्रप्रयाग में आठ, चंपावत में पांच और बागेश्वर जिले में चार कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में सात कोरोना मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में तीन, दून मेडिकल कालेज में दो और सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में दो संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक कलि 257 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना जांच का आंकड़ा साढ़े तीन लाख पार हो गया है। बीते सात दिन में 67 हजार से ज्यादा लोगों की जांच हुई है। वहीं, पहली बार सात दिन में चार हजार से अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में सैंपल जांच बढ़ने के साथ ही कोरोना मरीजों की रफ्तार बढ़ रही है। अब रोजाना लगभग 10 हजार सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। सात दिन में प्रदेश में 67385 लोगों की जांच की गई। इसमें 4005 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसी तुलना में 2503 मरीज ही ठीक हुए हैं। पिछले सप्ताह प्रदेश में 43874 सैंपलों की जांच में 2626 संक्रमित मिले थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button