News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 22180 पहुंचा, 9 की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए। राज्य में 946 नए मरीज मिले। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आकड़ा 22180 हो गया है। वहीं आज नौ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई हैं और 508 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक राज्य में कुल सक्रिय मामले 6871 हैं। कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 14945 है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद का कार्यालय शुक्रवार से चार दिन तक बंद रहेगा। यह फैसला कुछ कर्मचारियों के खांसी जुकाम से पीड़ित होने के चलते परिषद ने लिया है। परिषद में कार्यरत सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट भी होगा। परिषद के रजिस्ट्रार रणवीर सिंह पंवार ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए आठ सितंबर तक कार्यालय पूर्ण रूप से बंद रखने का आदेश जारी किया है। परिषद के कुछ कर्मचारी खांसी जुकाम से पीड़ित हैं। इस दौरान कर्मचारी होम क्वारंटीन में रहेंगे। सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट होगा। जरूरत पड़ने पर परिषद की ओर से जिस कर्मचारी को बुलाया जाएगा, वही कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित होंगे। राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में कोरोना अब वार रूम तक भी पहुंच चुका है। वार रूम के क्लोज कॉन्ट्रेक्ट में आई एक डॉक्टर के संक्रमित पाए जाने के बाद कोरोना के स्टेट को-आर्डिनेटर एवं दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। इसके अलावा उनके स्टाफ में कार्यरत सात अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को भी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button