कोरोना कर्फ्यू के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रो का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
देहरादून। वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान आमजनमानस को संक्रमण से बचाते हुए संक्रमण के मामलो में कमी लाने के लिए सम्पूर्ण राज्य में लगाये गये कोरोना कर्फ्यू की अवधि को राज्य सरकार द्वारा आगामी 25 मई तक बढाया गया है, साथ ही पूर्व की भांति नियमो का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये है। वर्तमान में जारी कोरोना कर्फ्यू के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा जनपद के नगर व देहात क्षेत्रों में नियमो का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए उनका उल्लघंन करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रो में पुलिस द्वारा की जा रही चैकिंग का जायजा लेने हेतु आज दिनांक 18-05-21 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना राजपुर ,रायपुर तथा नेहरुकालोनी क्षेत्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना राजपुर क्षेत्रान्तर्गत मसूरी डायवर्जन ,आई0टी0 पार्क, थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत सहस्त्रधारा क्रासिंग ,मयूर विहार ,6 नंबर पुलिया, थाना नेहरु कालोनी क्षेत्रान्तर्गत जोगीवाला चौक आदि स्थानो पर लगाये गये बैरियर पर पुलिस द्वारा की जा रही चैकिंग का जायजा लेते हुये उपस्थित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारियो को ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की शिथिलता न बरतने तथा नियमो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए नियमो का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश निर्गत किये गये।