Uttarakhand

आगामी मोहर्रम, गणपति विसर्जन एवं Enforcement के सम्बन्ध में अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

देहरादून। आज अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा समस्त जनपद प्रभारियों, सेनानायकों एवं परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से आगामी मोहर्रम, गणपति विसर्जन एवं Enforcement के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सर्वप्रथम अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में शहीद हुए 46 वीं वाहिनी PAC ऊधमसिंहनगर में तैनात प्लाटून कमांडर शिवराज सिंह राणा को श्रृद्धांजलि देते हुए सम्पूर्ण पुलिस परिवार की ओर से शोक व्यक्त किया गया।
       अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा जनपद प्रभारियों को साईबर क्राइम से सम्बन्धित शिकायतों में पीड़त को relief देते हुए तत्काल FIR दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया। बड़े Economic Frauds चिट फंड आदि में कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
वीडियों कांफ्रेन्सिंग के दौरान निम्न बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिये गये :-
1. आगामी गणपति विसर्जन एवं मोहर्रम के दृष्टिगत समस्त जनपद प्रभारियों को जिलाधिकारी से सम्नवय बनाने एवं इस अवसर पर केन्द्र एवं राज्य सरकार की गाइडलाईन का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
2. कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मास्क न पहनने एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध Enforcement का Level बढ़ाये।
3. कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत पुलिस कर्मियों के कोविड टेस्ट को बढ़ावा देने एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत SOPs का और अधिक कड़ाई से पालन कराने एवं अनावश्यक Exposure से बचने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, श्री अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, फायर, श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, कुम्भ/ PAC, श्री ए0पी0 अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्रीमती विमला गुंज्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अभिसूचना, श्रीमती रिधिम अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, एस0टी0एफ0 सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button