News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
जो निर्माण कार्य प्रारम्भ किए हैं वे दिन के साथ-साथ रात में भी किए जा सकतेः डीएम
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है लाॅक डाउन अवधि में जनपद में जो भी निर्माण कार्य प्रारम्भ हुए हैं को सम्बन्धित निर्माणदायी, कार्यदायी संस्थाएं दिन के साथ-साथ रात में भी सम्पादित कर सकती हैं ताकि निर्माण कार्य समयान्तर्गत पूर्ण किये जा सकें। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में अवैध स्लाटर हाउस चलाये जाने की शिकायतों प्राप्त होने पर जांच की जायेगी यदि अवैध स्लाटर हाउस संचालित होते हुए पाये जाते हैं तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 32 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 14, भोजन के लिए 1, राशन हेतु 16 एवं मेडिकल सहायता हेतु 1 काॅल प्राप्त हुई। जनपद में आज विभिन्न उद्योग गतिविधियों हेतु 6 औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के कुल 866 कार्मिकों को पास निर्गत किये गये हैं। जनपद में मनरेगा कार्यों के अन्तर्गत आतिथि तक 355 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 2859 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। कोराना वायरस संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत 91 व्यक्तियोंध्कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें, विधानसभा एवं पी.ए.सी के कार्मिकों सहित मिलन पैलेस हबर्टपुर में बनाये गये राहत शिविर में ठहराये गये व्यक्तियों को जिला होम्योपैथिक अधिकारी डाॅ जे.एल फिर्मल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 1650 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। आज मोबाईल एटीएम वैन लक्खीबाग क्षेत्र में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही।