News UpdateUttarakhand

खनन पर कांग्रेस के आरोप अंधेरे मे तीर चलाने जैसेः चौहान

देहरादून। भाजपा ने खनन के मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि धामी सरकार के कार्यकाल पूरी पारदर्शिता से कार्य हो रहे है और कांग्रेस इसे पचा नही पा रही है। उन्होंने खनन को लेकर आरोपों को अंधेरे मे तीर चलाने जैसा बताया। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने कहा कि चहेतों को लाभ दिलाने के लिए गंगा को नहर घोषित करने का पाप हरीश रावत सरकार मे ही संभव हो पाया। वह पूर्व मे इसे स्वीकार कर चुके है। कांग्रेस खनन माफियाओं के हितों की अक्सर पैरोकार बनती रही है।
उन्होंने कहा कि अंकिता की तरह हल्द्वानी की दुखद घटना पर तत्काल हुई कार्यवाही को लेकर जनता सरकार के साथ है और कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के दुष्प्रचार को जनता बेहतर पहचानती है। कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष माहरा के आरोपों पर पलटवार करते हुए श्री चैहान ने कहा कि अपराधों की संख्या में बेहद कमी और मातृ शक्ति समेत समस्त जनता में सुरक्षा का स्थाई भाव आना साबित करता है कि धामी सरकार अपराध और भय मुक्त शासन के अपने मिशन पर सफल हो रही है। इस मुद्दे पर उनके तमाम राजनैतिक कार्यक्रमों से जनता की दूरी बताती है कि वे कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार के पूरी तरह साथ है। दुखद अंकिता प्रकरण को लेकर पीड़ित परिवार, जनता और न्यायालय जांच से संतुष्ट है और सरकार के साथ मिलकर दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए कटिबद्ध हैं। हल्द्वानी के जिस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का वह जिक्र कर रहे हैं उसमे भी आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हुई है और बच्चियों के साथ हुए अपराध की उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। अंकिता की तरह कांग्रेस इस मुद्दे पर भी अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने की कोशिश कर रही है। लेकिन जनता को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की सरकार पर पूर्ण भरोसा है और वे इस बार भी विपक्षियों के भ्रम में नहीं आने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button