कांग्रेसजनों द्वारा प्रदेश के सभी जिला एवं शहर मुख्यालयों में स्थित शहीद स्थलों पर किया गया श्रद्धांजलि सभा एवं शांति पाठ का आयोजन
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्रवान पर जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए 9 सैनिकों की शहादत पर दिनांक 18 अक्टूबर, 2021 को कंाग्रेसजनों द्वारा प्रदेश के सभी जिला एवं शहर मुख्यालयों में स्थित शहीद स्थलों पर श्रद्धांजलि सभा एवं शांति पाठ का आयोजन किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए राज्य के 9 वीर सपूतों ने अपनी शहादत दी है। उत्तराखण्ड राज्यवासियों को अपने इन वीर सपूतों पर गर्व है हम उनकी शहादत को सादर नमन करते हैं। इसी परिपेक्ष में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल के आह्रवान पर दिनांक 18 अक्टूबर, 2021 को सभी जिला मुख्यालयों में स्थित शहीद स्थलों पर श्रद्धांजलि सभा एवं शांति पाठ का आयोजन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश कंाग्रेस के वरिष्ठ नेतागण इन शहीदों के गांव जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
मथुरादत्त जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य देवभूमि के साथ-साथ वीर भूमि भी है देश की सेवा में उत्तराखण्ड राज्य के लोगों ने सदैव अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया है, इस प्रदेश को सैनिक प्रदेश और वीर शहदों की भूमि भी कहा जाता है। उन्होने कहा कि हम सब कांग्रेसजन कश्मीर घाटी में देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सेना के जवानों के साहस और बलिदान की सराहना करते हुए देश की रक्षा के लिए शहीद हुए वीर सपूतों की शहादत को नमन करते हुए उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।
कांग्रेस महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने कहा कि 56 इंच का सीना तथा एक सिर के बदले दस सिर काटकर लाने वाले हमारे देश के प्रधानमंत्री पाकिस्तान जाकर बिरयानी खा रहे है। उन्होंने कहा कि भारत-चीन सीमा पर लम्बे समय से तनाव की स्थिति बनी हुई थी परन्तु भारत सरकार पड़ोसी देश की चाल समझने मंे पूरी तरह नाकाम रही जिसकी कीमत हमें 20 सैनिकों की षहादत से चुकानी पड़ी थी। आज फिर भारत चीन सीमा पर वहीं स्थिति बनी हुई है। देश के वीर सैनिक शहादत दे रहे हैं परन्तु भाजपा सरकार अपने प्रचार-प्रसार तथा धर्म के नाम पर लोगों के बीच वैमनस्यता बढ़ाने में लगी हुई है।