News UpdatePoliticsUttarakhand

राज्य में लगातार पुल क्षतिग्रस्त होने की घटना राज्य में चल रहे निर्माण कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार का जीता जागता प्रमाण है :-करन माहरा

देहरादून।  उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए देहरादून के भोपाल पानी थानो रोड़ पर पुल गिरने की घटना पर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य में पुल गिरने की यह चैथी घटना है। पुल गिरने की घटना भ्रश्टाचार के दलदल में धंसी राज्य की भाजपा सरकार के छः (6) साल की जीरो ट्रोलरेंस का जीता जागता नमूना है। उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार पुल क्षतिग्रस्त होने की घटना राज्य में हो रहे निर्माण कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार का जीता जागता प्रमाण है। उन्होंने कहा कि लगातार एक के बाद एक गिर रहे पुल भाजपा सरकार में हो रहे भ्रश्टाचार की भेंट चढ रहे हैं। उन्होंने बड़ासी पुल की एप्रोच रोड टूटने पर सवाल उठाए और कहा कि वह स्वयं इस पुल को देखने गए थे लेकिन मौके पर जब उन्होंने संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस का नारा देने वाली सरकार के कार्यकाल में सडकों और पुलों के कामों में गुणवत्ता ठीक नहीं है इसलिए पुल टूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जिस समय इन पुलो का निर्माण हो रहा था उसी समय इन पुलो  के काम की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए थे परंतु सरकार द्वारा इस संबंध में कोई भी ठोस कार्यवाही नही की गई। जिस के परिणाम आज दिखाई दे रहे है आज इन सभी पुलो के ट्रीटमेंट पर सरकार द्वारा जनता की गाडी कमाई के  3 करोड़ रुपए लग चुके हैं इस सबका जिमेदार कौन है ।

     प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इन घटनाओं को देखते हुए राज्य के लोक निर्माण मंत्री को नैतिकता दिखाते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए तथा हम पी डब्लू डब्लू मंत्री के इस्तीफे की माग करते है साथ ही पी डब्लू डी सचिव पर जांच कर कार्यवाही होनी चाहिए।

एक अन्य मामले में करन माहरा ने कहा कि अंकिता भंडारी केस में हाई कोट ने सीबीआई जांच की माग को ठुकरा दिया है। हम न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हैं परन्तु यह भी कहना चाहते हैं कि सीबीआई जांच की मांग का निरस्त होना दुर्भाग्य है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक एक्सपर्ट द्वारा कहा गया है की फोरेंसिक जांच में जो सबूत मिलने थे ओ रिसोर्ट के कमरे में बुलडोजर चलाए जाने, आग लगने, और बिस्तर को स्विमिंग पूल में फेंक दिए जाने के कारण मिट गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि अंकिता के परिजन सुप्रीम कोर्ट मे केस दर्ज करते हैं तो कांग्रेस पार्टी उनका पूरा सहयोग करेंगी। नार्को टेस्ट को लेकर भी प्रश्न उठाया गया की नारकोटेस्ट की कार्यवाही में भी 3 महीने हो गए है एक्सपर्ट की माने तो बिना सबूत के नार्को टेस्ट भी खास कारगर नहीं है यदि सबूत नहीं है तो यह नारकोटेस्ट सिर्फ केवल लोगो की आंख में धूल झोकना समझता हू।

प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने चीन की कोरोना की खबर पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से घबरा कर केंद्र सरकार जबरन कोरोना की एडवाइजरी जारी करने जा रही है। उनका कहना है कि चीन के कुछ वीडियो दिखा कर जबरन कांग्रेस से कार्यक्रम को प्रभावित किया जा रहा है। केंद्र सरकार राहुल गांधी से डर गई है और एक प्लानिंग के तहत भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की साजिश  कर रही है।
पत्रकार वार्ता में प्रदेष उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोषी, मुख्य प्रवक्ता भारत जोड़ो यात्रा, प्रवक्ता सूरत सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष अष्विनी बहुगुणा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button