News UpdateUttarakhand

चीन से पैसा लेने वाली कांग्रेस देश के साथ कर रही है धोखाः श्याम जाजू 

-देश पीएम मोदी के नेतृत्व में सुरक्षितः बंशीधर भगत
कालाढूँगी/देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि चीन से पैसा लेने वाले कांग्रेस नेता बताए कि उनका चीन से क्या रिश्ता है ?कांग्रेस का चीन से पैसा लेना व वहां की कम्युनिष्ट पार्टी से समझौता करना देश के साथ धोखा है। श्री जाजू ने यह बात आज कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की वर्चुवल रैली को संबोधित करते हुए कही। रैली की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने की।
 अपने संबोधन में भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री जाजू ने कहा कि चीन भारत की सीमा पर भारत विरोधी गतिविधियां कर रहा है और उसने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया ओर चीन के प्रयासों को असफल कर दिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने साफ कर दिया है कि हम शांति चाहते हैं लेकिन यदि कोई उकसाएगा तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा। दूसरी ओर कांग्रेस है चीन से पैसा लिया और उसका हिसाब तक नहीं दिया। साथ ही कांग्रेस नेताओं की भाषा भी देश हित मे न होकर चीन के पक्ष में दिखाई देती है। कांग्रेस को इसका जवाब देना होगा। श्री जाजू ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने गत एक वर्ष में जो कार्य किये वो इतिहास मे सदा याद किये जायेंगे। उसमे चाहें धारा 370 , 35। का हटना हो या कई सौ वर्षों से लंबित राम मंदिर निर्माण का विषय हो,मुस्लिम महिलाओं के कल्याण के ट्रिपल तलाक या पड़ोसी देशों में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों के हितों के लिए सीएए हो। ये ऐतिहासिक कार्य  भाजपा सरकार ने करके दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा चलाई गई उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 8 करोड़ महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर , कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरा देश  मजबूती के साथ खड़ा है। देश के आर्थिक ढांचे को मजबूत करने व सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज दुनिया के सबसे बड़े पेकेज में से है। श्री जाजू ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड  के प्रति विशेष स्नेह है। जहाँ केदारनाथ के विकास कार्यों का खुद अनुश्रवण कर रहे है वही आलवेदर रोड सहित हजारोंकरोड़ की विकास योजनाएं उत्तराखंड को देकर उत्तराखंड के चहुमुखी विकास में योगदान दिया है। रैली की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री के हाथों में पूर्णरूप से सुरक्षित है। साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्य तेजी चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे प्रदेश में भाजपा द्वारा अनेको कार्य किये गए जिनमें भोजन ,राशन, सेनिटाइजर मास्क वितरण आदि शामिल है। एक अन्य महत्त्वपूर्ण कार्य रक्तदान का रहा है जिसमे युवा मोर्चा  व महिला मोर्चा की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button