News UpdateUttarakhand

तहसील दिवस में डीएम ने सुनीं जनशिकायतें, 76 शिकायतें हुईं दर्ज

टिहरी। तहसील नैनबाग क्षेत्रान्तर्गत की समस्याओं, शिकायतों का क्षेत्र स्तर पर ही निराकरण हेतु सरदार सिंह रावत आदर्श रा.इ.का. टटौर नैनबाग में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में 76 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों पर समय सीमा निर्धारित कर गंभीरता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा तहसील दिवस में अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई टिहरी के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया, जबकि लोक निर्माण विभाग के कार्यों को लेकर नाराजगी व्यक्त कर कार्यशैली में सुधार लाते हुए सभी दर्ज शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु जनता के द्वार जाकर समस्याओं को निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि गत माह क्षेत्र में आयोजित शिविर में प्राप्त ज्ञापन की सभी मांगों पर जिला स्तर के प्रकरणों पर कार्यवाही कर निस्तारित कर दी गई है, कुछ प्रकरणों पर शासन को प्रेषित कर दिशा-निर्देश मांगे गये हैं। इस मौके पर लोनिवि, शिक्षा, जल संस्थान, स्वास्थ्य, बाल विकास, पंचायत राज विभाग, लघु सिंचाई, कृषि, आदि विभागों से संबंधित रही।
तहसील दिवस में ऐन्दी ग्राम पंचायत के खेल मैदान के सुरक्षा दीवार बनाने, एनएच 507 के निर्माण कार्यों का पूर्ण होने के बावजूद ठेकेदारों का भुगतान न होने, नैनबाग में कूड़ा डम्पिंग जोन हेतु जमीन उपलब्ध कराने, नैनबाग में बहुउद्देशीय हॉल निर्माण, ग्राम पंचायत मातली में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा तथा गांव की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त की शिकायत, ग्राम नेग्याणा के भद्री नामे तोक के क्षतिग्रस्त पुल को बनाने, नैनबाग सुमन क्यारी व खरसोन क्यारी के लिए कूड़ा वाहन एवं डम्पिंग जोन बनाने, ग्राम खैराड़ में सिंचाई नहर बनाये जाने, ग्राम बिरोड़ में सिंचाई नहर निर्माण का भुगतान न होने, सेन्दूल के खेल मैदान एवं प्राथमिक विद्यालय में सुरक्षा दीवार लगाने एवं शौचालय बनाने, कैम्पटी में अनियमित पेयजल वितरण, आदर्श रा.इ.का. टटौर नैनबाग में फर्नीचरध्दरवाजे की मरम्मत करवाने, ग्राम सेन्दूल में मोबाइल टावर लगाने, प्रा.स्वा.केन्द्र नैनबाग में फेमिली प्लानिंग कैम्प लगाने तथा अतिरिक्त प्रा.स्वा केन्द्र के उच्चीकरण आदि अन्य मांगेध्शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतोंध्मांगों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर समयार्न्तगत निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही ग्राम सभा विरोड़ के राजाराम नौटियाल द्वारा विरो नागथात मोटर मार्ग निर्माण से पाईप लाईन व तोकों में जाने वाले रास्तों के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत, विक्रम सिंह चैहान मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा नैनबाग द्वारा ग्राम पंचायत नैनबाग के अन्तर्गत विडुआ तोक में लघु सिंचाई विभाग की 4 इंच सिंचित पाईप लाईन आपदा से क्षतिग्रस्त होने तथा विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही न किये जाने की शिकायत, ग्राम खैराडा के प्रदीप कवि द्वारा नैनबाग क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग तथा क्षेत्र की जनता द्वारा भूमि निशुल्क उपलब्ध कराये जाने की बात कही गई। वहीं ग्राम पंचायत खैराड़ा के अन्तर्गत बद्रीगाड वनचैरा मोटर मार्ग से ग्राम खैराडा तक सीसी खण्डिजा निर्माण की मांग, ग्राम जयद्वार (मल) के अन्तरर्गत मसोन काण्डी मोटर मार्ग से ग्राम जयद्वार के खेल मैदान तक सी.सी. खड़ीजा मार्ग निर्माण की मांग की गयी। ग्राम पाव के मोहन लाल निराला द्वारा मसोन-काण्डी-द्वारगढ़ मोटर मार्ग निर्माण से गांव की तीन पेयजल लाईनों का क्षतिग्रस्त होना तथा गांवों की लिंक रोड बन्द होने की शिकायत की गई। प्रधान नेग्याणा अमिता देवी ने नैनबाग-ऐन्दी मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त स्थान के पुर्ननिर्माण की मांग की, श्री भद्रराज मेला सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास समिति त्याड़ा जयद्धार जौनपुर द्वारा श्री भद्रराज मन्दिर व त्याड़ा फल पट्टी को कान्डी पम्पिंग योजना से जोड़ा जाने, नैनबाग के अर्जुन सिंह चैहान द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 123-527 बडकोट उत्तरकाशी के अन्तर्गत स्थान नैनबाग में 4 वर्ष से दिवाल निर्माण का भुगतान न होने की शिकायत की गयी। इस अवसर पर सीडीओ मनीष कुमार, सीएमओ डॉ. संजय जैन, डीडीओ सुनील कुमार, सीएओ अभिलाषा भट्ट, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, डीपीआरओ एम.एम.खान, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, डीएसओ अरूण वर्मा, डीईओ बेसिक, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान सतीश नौटियाल, मत्स्य अधिकारी, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button