PoliticsUttarakhand
कांग्रेस सेवादल की टीम ने कांग्रेस नेता एवम सीडब्ल्यूसी के सदस्य तथा पूर्व सांसद अविनाश पाण्डेय के उत्तराखंड आगमन पर रुद्राक्ष की माला पहना कर तथा गंगाजली भेंट कर स्वागत किया
हरिद्धार। कांग्रेस के राष्टीय सचिव एवम मंगलौर विधायक काजी निजामुददीन जी एवम उत्तराखंड कांग्रेस सेवादल के राज्य प्रभारी डॉ अमरजीत सिंह जी के निर्देश पर कांग्रेस सेवादल की टीम ने आज सुबह हरिद्वार शांति कुंज पहुँच कर कांग्रेस नेता एवम सीडब्ल्यूसी के सदस्य तथा पूर्व सांसद अविनाश पाण्डेय जी से मुलाकात कर उत्तराखंड आगमन पर रुद्राक्ष की माला पहना कर तथा गंगाजली भेंट कर उनका स्वागत किया , उत्तराखंड कांग्रेस सेवादल की और से कोरोना के दौरान किये जा रहे कार्यो तथा कांग्रेस सेवादल के कुटुम्भ ऐप की पूर्ण जानकारी श्री पाण्डेय जी को दी गई , अविनाश पांडेय अपने बड़े भाई अनिल पाण्डेय जी के साथ अपनी माता जी का अस्थिकलश लेकर पिछली देर शाम शान्तिकुंज पहुँचे थे , इस अवसर पर राजेश रस्तौगी , मुकेश आहूजा, मोनिक धवन ,अमित कांबोझ आदि उपस्थित थे ।