कांग्रेस सेवा दल ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए की फैक्ट्री स्थापित कराए जाने की मांग
हरिद्वार। कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर बाद जिला मुख्यालय रोशनाबाद पहुंचकर लक्सर तहसील के खानपुर को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किए जाने तथा लक्सर में दो बड़ी फैक्ट्री स्थापित कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी हरिद्वार के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित पत्र प्रेषित किया। इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि लक्सर तहसील के खानपुर को औद्योगिक क्षेत्र घोषित करने एवं लक्सर सुल्तानपुर के बीच दो बड़ी फैक्ट्री स्थापित होने से लक्सर ,खानपुर , रायसी , भिक्कमपुर , सुल्तानपुर ,धनपुरा, हरिद्वार, लालढांग , रुड़की, लंढौरा सहित उत्तराखंड राज्य के मैदानी क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को भरपूर रोजगार मिलेगा, राज्य के युवाओं का भविष्य उज्जवल बनेगा, रस्तौगी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सरकार खानपुर को औधौगिक क्षेत्र घोषित करना चाहती थी किन्तु तब तक बगावत के चलते कांग्रेस की सरकार गिर चुकी थी , लेकिन प्रचंड बहुमत से बनी भाजपा सरकार खानपुर को औधोगिक क्षेत्र घोषित करने से बच रही हैं , जिस कारण युवा बेरोजगारों में भारी आक्रोश हैं । प्रदर्शन व ज्ञापन प्रेषित करने वालो में कांग्रेस सेवादल की सामाजिक सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्यनारायण शर्मा, कांग्रेस सेवा दल की राष्ट्रीय प्रशिक्षक संगीता भारद्वाज ,महिला कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू रानी , जिला महिला अध्यक्ष सपना सिंह, कांग्रेस सेवा दल के अतिरिक्त जिला अध्यक्ष मनोहर लाल भट्ट , महानगर कांग्रेस सेवादल हरिद्वार के अति0 अध्यक्ष मोनिक धवन, यंग बिर्गेड कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष आर्यन राठौर, बहादराबाद ब्लॉक अध्यक्ष राकेश चौहान, जिला संगठन सचिव बीनू सिंह रोड ,जिला संगठन सचिव सादाब अंसारी , जिला मोहन सिंह सैनी, महानगर कांग्रेस सेवादल के सचिव इरशाद मिस्त्री आदि उपस्थित थे ।