कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन पत्र प्रेषित किया
हरिद्वार। कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय रोशनाबाद हरिद्वार पहुँच कर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन पत्र प्रेषित कर कोतवाली ज्वालापुर में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 0141/2021अंर्तगत धारा 304 बी , आईपीसी की विवेचना सीबीसीआईडी को स्थानांतरित कराये जाने की मांग की हैं , इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने कहा कि मुकदमें के विवेचनाधिकारी बड़े राजनैतिक हस्तक्षेप के कारण मामले की निष्पक्ष विवेचना नही कर पा रहे हैं , घटना वाले दिन उक्त मामले का कौन सा अभियुक्त कहा था , इस बात की तस्दीक भी ज्वालापुर पुलिस नही कर रही हैं , जिस कारण पूरे मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौपी जानी आवश्यक हैं , ज्ञापन प्रेषित करने वालो में कांग्रेस सेवा दल की राष्ट्रीय प्रशिक्षक संगीता भारद्वाज ,कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश महिला उपाध्यक्ष मंजू रानी, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव सूर्य प्रताप सिंह , हरिद्वार कांग्रेस सेवादल के अतिरिक्त जिला अध्यक्ष मनोहर लाल भट्ट , जिला संगठन सचिव बीनू रोड, जिला संगठन सचिव मोहन सैनी ,बहादराबाद ब्लॉक कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष राकेश चौहान, अंकुर कुमार , आनंद प्रजापति आदि उपस्थित थे ।